82 लाख रुपए का किया गबन, एचडीएफसी बैंक का पूर्व ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर गिरफ्तार

Author name

March 22, 2025


बैंक के ऑपरेशन मैनेजर नितिन देवांगन ने 2020 से 23 के बीच छह खाता धारकों के बैंक चेक का कूटरचित तरीके से उपयोग कर उनके माध्यम से अपने अलग खातों में 82.83 लाख रुपए निकाल लिए। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

By Shashank Shekhar Bajpai

Publish Date: Fri, 21 Mar 2025 12:39:05 PM (IST)

Updated Date: Fri, 21 Mar 2025 12:39:05 PM (IST)

82 लाख रुपए का किया गबन, एचडीएफसी बैंक का पूर्व ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर गिरफ्तार
एचडीएफसी बैंक के ब्रांच मैनेजर रविस साह ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

HighLights

  1. आरोपी ने ग्राहक की चेकबुक चोरी की रिक्वेस्ट डालकर बैंक में मंगाई थी नई चेक।
  2. ग्राहक के खाते से आरोपी ने अपने खाते में फर्जी तरीके से पैसों का किया ट्रांसफर।
  3. कोरोना काल में किस्त अनियमित होने पर नीलाम की ज्वेलरी, बैंक अफसरों पर केस।

नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। देवेंद्र नगर थाना पुलिस ने एचडीएफसी बैंक के पूर्व ऑपरेशन मैनेजर नितिन देवांगन को गिरफ्तार किया है। वहीं, एक अन्य मामले में कोरोना काल में किस्त अनियमित होने पर आईसीआईसीआई बैंक के एक ग्राहक की ज्वैलरी नीलाम करने के आरोप में बैंक अफसरों पर केस दर्ज किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, एचडीएफसी बैंक के पूर्व ऑपरेशन मैनेजर देवांगन ने 2020 से 23 तक अपने कार्यकाल के दौरान छह खाता धारकों को बगैर सूचना दिए चेक के माध्यम से 82.83 लाख रुपए का गबन किया था।

मामले में ब्रांच मैनेजर रविस साह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एचडीएफसी बैंक के देवेंद्र नगर शाखा में ब्रांच मैनेजर के पद पर 2024 से कार्यरत हैं। पूर्व में बैंक के ऑपरेशन मैनेजर नितिन देवांगन ने 2020 से 23 के बीच छह खाता धारकों के बैंक चेक का कूटरचित तरीके से उपयोग कर उनके माध्यम से अपने अलग खातों में 82.83 लाख रुपए का आहरण निजी उपयोग के लिए किया था।

बैंकिंग प्रक्रिया का उल्लंघन करना पाया गया

इस संबंध में ग्राहकों द्वारा बैंक में शिकायत मिलने पर जांच पड़ताल की गई। इसमें नितिन देवांगन ने शिव कुमार अग्रवाल के खाते की चेक बुक चोरी करने की रिक्वेस्ट कराई और नई चेक बुक शाखा में मंगवाई। इसी चेक बुक से नितिन ने ट्रांजेक्शन किया था।

चेक बुक संबंधित कोई भी एंट्री बैक के सिस्टम में जानबूझकर नहीं दिखाई गई। ग्राहक शिव कुमार अग्रवाल और अन्य पांच खातों की राशि हेराफेरी की और बैंकिग प्रक्रिया का उल्लंघन किया गया।

naidunia_image

किस्त अनियमित होने पर नीलाम की ज्वैलरी

उधर, एक अन्य मामले में सिविल लाइन पुलिस ने आईसीआईसीआई बैंक के अधिकारियों के खिलाफ गबन का मामला दर्ज किया है। गोल्ड लोन के बदले बंधक रखे गए गहने बैंक ने नीलाम किए थे। गहनों की कीमत 17 लाख 21 हजार 681 रुपये थी।



Source link