छत्तीसगढ़ में प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग पर गोटगवां के पास एक पिकअप वाहन और कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में घायल दो लोगों को इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर किया गया है। कार में सवार युवक गोवर्धनपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
By Prashant Pandey
Publish Date: Wed, 04 Dec 2024 09:26:55 AM (IST)
Updated Date: Wed, 04 Dec 2024 12:04:50 PM (IST)

नईदुनिया प्रतिनिधि, अंबिकापुर(Accident in Chhattisgarh)। छत्तीसगढ़ सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात 11 बजे प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग में गोटगवां के पास पिकप व कार की आमने-सामने हुई भिड़ंत में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोगों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया है।
बुधवार की रात प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम गोवर्धनपुर से कार क्रमांक सीजी 29 एई 7704 में सवार होकर चार युवक अंबिकापुर जा रहे थे। इसी दौरान रात करीब 11 बजे प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग (खड़गवां रोड) में स्थित गोटगवां के नजदीक टमाटर लोड कर बनारस जा रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 एटी 6380 से कार की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर से पिकअप व कार के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण दुर्घटना में गोवर्धनपुर निवासी प्रियांशु पटेल 24 पिता प्रतोष पटेल, दीपक पटेल 23 पिता मिथलेश पटेल, पुष्पेंद्र भाई पटेल 21 पिता सुरेन्द्र पटेल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
वहीं कार में सवार चौथे युवक विनय यादव 21 निवासी बटई को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इधर घटना में पिकअप चालक विक्रम सिंह बड़ा 42 निवासी फुंदुरडीहारी अंबिकापुर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।
बनारस मार्ग के कारण दिन-रात वाहनों की रहती है आवाजाही
अंबिकापुर से प्रतापपुर होकर बनारस की ओर जाना अब सुविधाजनक हो गया है। इस मार्ग से अब छोटे बड़े वाहनों का लगातार आना-जाना बना रहता है।
अंबिकापुर से प्रतापपुर और प्रतापपुर से चंदौरा तक चकाचक सड़क तैयार है और ज्यादातर वाहन सवार अंबिकापुर बनारस के पारंपरिक मार्ग को छोड़कर इसका उपयोग करते हैं। लिहाजा इस मार्ग में अचानक से भीड़ बढ़ गई है।
लोग दुर्घटनाजन्य क्षेत्र को नजरअंदाज कर वाहनों की रफ्तार पर लगाम नहीं लग रहे हैं। मंगलवार रात भीषण हादसा दुर्घटनाजन्य क्षेत्र में ही हुआ। वहां पर सड़क विभाग के द्वारा इसका संकेतक भी लगाया गया था, जो दुर्घटना के बाद टूट कर गिर गया।
बोलेरो की टक्कर से छात्रा की मौत, तीन लोग बाल-बाल बचे
सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भदवाही में सड़क हादसे में कक्षा नवमीं की छात्रा संजना कंवर (15) की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संजना अपनी दो सहेलियों के साथ साप्ताहिक बाजार भदवाही जा रही थी। तभी सूरजपुर की ओर से आ रही सफेद बोलेरो वाहन के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए पैदल चल रही संजना को अपनी चपेट में ले लिया।
उसकी सहेलियां किसी तरह बाल-बाल बच गईं।घटना के दौरान एक साइकिल चालक भी बोलेरो की चपेट में आ गया, जिससे उसे हल्की चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल संजना को उपचार के लिए सीएचसी उदयपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर के नेतृत्व में पुलिस ने बोलेरो वाहन की तलाश शुरू कर दी।
रात करीब 10 बजे विभिन्न सीसीटीवी फुटेज में दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को भागते हुए देखा गया, लेकिन वाहन का नंबर स्पष्ट नहीं हो सका।मृतका संजना के परिवार में मातम छा गया है। पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी और परिवार में सिर्फ मां और तीन छोटे भाई-बहन हैं। संजना परिवार की सबसे बड़ी संतान थी और कक्षा नवमीं में पढ़ रही थी।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है। दुर्घटनाकारित वाहन की तलाश की जा रही है।