सब्जी खरीदने गए ग्राहक ने किया मोलभाव, तो दुकानदार ने उठाकर सिर के बल पटका; मौत

Author name

March 25, 2025


रायपुर में सब्जी के मोलभाव पर दुकानदार गोलू ढीमर ने ग्राहक कामख्या नारायण सिंह (50) को सिर के बल पटककर मार डाला। गंभीर चोटों के बाद अस्पताल में उसकी मौत हुई। खमतराई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। घटना 22 मार्च की शाम की है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Tue, 25 Mar 2025 06:47:45 PM (IST)

Updated Date: Tue, 25 Mar 2025 06:47:45 PM (IST)

सब्जी खरीदने गए ग्राहक ने किया मोलभाव, तो दुकानदार ने उठाकर सिर के बल पटका; मौत
हत्या के आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। (फोटो- नईदुनिया प्रतिनिधि)

HighLights

  1. कामख्या को सिर के बल जमीन पर पटका।
  2. खमतराई पुलिस ने आरोपी गोलू को पकड़ा।
  3. सब्जी के दौरान मोल भाव को लेकर विवाद।

नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। राजधानी में सब्जी खरीदने के दौरान मोल भाव को लेकर हुए विवाद में हत्या कर दी गई। आरोपी दुकानदार रेशम उर्फ गोलू ढीमर ने ग्राहक कामख्या नारायण सिंह (50) को सिर के बल उठाकर जमीन पर पटक दिया।

उसके सिर में गंभीर चोटें आई और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। खमतराई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक ग्राम धोबाही, थाना अमनौर, जिला छपरा (बिहार) का रहने वाला था।

पढ़ें पूरा मामला

  • खमतराई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना 22 मार्च के शाम छह बजे की है। करीब 50 साल का कामख्या नारायण सिंह रावांभाटा बंजारी मंदिर के पास सब्जी बाजार गया था। वहां रेशम उर्फ गोलू ढीमर ने दुकान लगाई थी। व्यक्ति ने कुम्हड़ा उठाकर दाम पूछा। वह मोलभाव करने लगा।
  • इस दौरान दुकानदार गोलू के साथ उसका विवाद हो गया। गोलू ने उसे गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। विवाद बढ़ने के बाद गोलू ने गुस्से में आकर व्यक्ति को मुक्के से मारना शुरू कर दिया। उसके बाद सिर के बल उठाकर जमीन पर उठाकर पटक दिया, जिससे व्यक्ति का सिर फट गया और खून निकलने लगा।
  • इस घटना के बाद आस-पास लोगों ने फौरन पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायल को मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई।



Source link