रिश्वतखोरी का वीडियो प्रसारित , भर्ती पर सवाल

Author name

March 27, 2025


महिला व बाल विकास परियोजना अधिकारी उदयपुर का आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका भर्ती के दौरान रिश्वत लेने का वीडियो सामने आया है।जिसमें परियोजना अधिकारी रिश्वत की राशि झोले में रखती हुई नजर आ रही है। यह वीडियो प्रसारित होने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती विवादों में घिरती नजर आ रही है।

By Asim Sen Gupta

Publish Date: Sat, 30 Nov 2024 11:31:30 PM (IST)

Updated Date: Sat, 30 Nov 2024 11:31:30 PM (IST)

रिश्वतखोरी का वीडियो प्रसारित , भर्ती पर सवाल

HighLights

  1. महिला बाल विकास विभाग से जुड़ा है मामला
  2. परियोजना अधिकारी रिश्वत की राशि झोले में रखती हुई नजर आ रही है
  3. बातचीत में 25000 में सौदा तय होना लग रहा है

नईदुनिया न्यूज,उदयपुर : महिला व बाल विकास परियोजना अधिकारी उदयपुर का आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका भर्ती के दौरान रिश्वत लेने का वीडियो सामने आया है।जिसमें परियोजना अधिकारी रिश्वत की राशि झोले में रखती हुई नजर आ रही है। यह वीडियो प्रसारित होने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती विवादों में घिरती नजर आ रही है।

मामला कुछ महीनों पहले का है जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका भर्ती हेतु आवेदन के पश्चात अभ्यर्थियों को परियोजना अधिकारी द्वारा बुलाकर कथित रुप से राशि की मांग की जा रही थी लेकिन वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में डिमांड से कम राशि में ही नियुक्ति कर देने का आग्रह अभ्यर्थी के स्वजन करते हुए दिख रहे हैं।परियोजना अधिकारी द्वारा वीडियो में अभ्यर्थी के स्वजन को कम से कम 30 देने की बात कर रही है और 30 से कम किसी भी अभ्यर्थी से नहीं लेने की बात कर रही है।

वीडियो में नजर आ रहा है कि अभ्यर्थी के पिता हाथ जोड़कर विनती करते सुनाई दे रहे हैं कि आपके भी बाल बच्चे है। बातचीत में 25000 में सौदा तय होना लग रहा है।वीडियो में दिख रहा है कि अभ्यर्थी के पिता अपनी जगह से उठकर अधिकारी के पास जाकर बैठ जाता है और झोला में से रिश्वत निकालकर परियोजना अधिकारी के झोला में छिपाकर डाल देता है।परियोजना अधिकारी फिर भी बात पक्का नहीं करती है और अभ्यर्थी के पिता को कहती है कि कोई बड़ा डिमांड पूरा करने वाला अभ्यर्थी हाथ लग जाएगा तो उनका पैसा लौटा दिया जाएगा। यह वीडियो सामने आने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका नियुक्ति पर सवाल उठने लगे हैं।

नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार , पहले भी हुई थी कार्रवाई

नईदुनिया प्रतिनिधि, अंबिकापुर : गांधीनगर थाना पुलिस ने हनुमान मंदिर गांधीनगर के समीप रहने वाले शैलेंद्र सिंह उर्फ रेम्बो (30) के कब्जे से 40 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन जब्त किया है। आरोपित इसके पहले भी नशीले इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया था ।कार्रवाई के बाद भी वह इस अवैध धंधे में लगा हुआ था।पुलिस टीम को पेट्रोलिंग के दौरान भगवानपुर शराब दुकान रोड किनारे पीपल पेड़ के पास एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया।वह अपने पीठ मे काले रंग का पिट्ठू बैग लटकाया था। युवक मौक़े पर पुलिस पेट्रोलिंग टीम को देखकर बड़ी तेजी से अपने कब्जे मे रखे बैग को लेकर झाड़ियों मे छिपने का प्रयास करने लगा। व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध होने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस टीम द्वारा पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर कुल 40 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन मात्रा 80 एमएल , दो नग सिरिंज व दो नग निडील मिला। आरोपित से पूछताछ में पता चला कि नशीले इंजेक्शन के साथ वह पहले भी पकड़ा गया था। नशीले इंजेक्शन की बिक्री किए जाने की भी जानकारी मिली। आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रिमांड पर भेजा है।



Source link