The tin shed of Ganesh pandal in Deepka is 200 meters away | आंधी-तूफान में 200 मीटर दूर उड़ा उड़ा टीन शेड: दीपका में पेड़ में फंसा, बाल-बाल बचे राहगीर; नगर पालिका पर उठे सवाल – Korba News

Author name

April 3, 2025


कोरबा में आंधी-तूफान से उड़ा गणेश पंडाल का टीन शेड

कोरबा में मंगलवार को अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई। दीपका नगर पालिका क्षेत्र के प्रगति नगर कॉलोनी में बने गणेश पंडाल का टीन शेड तेज हवा के झोंके में उड़कर 200 मीटर दूर एक पेड़ में फंस गया। गनीमत रही कि इस दौर

.

गणेश पंडाल का यह टीन शेड नगर पालिका परिषद दीपका द्वारा लगाया गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कहीं और कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह टीन शेड मामूली हवा में ही उड़ गया। इससे साफ जाहिर होता है कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की अनदेखी की गई थी।

स्थानीयों में भारी आक्रोश

इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। एसईसीएल कॉलोनी निवासी प्रशांत मिश्रा और अन्य स्थानीय निवासियों ने नगर पालिका परिषद दीपका पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यदि टीन शेड को सही तरीके से लगाया जाता तो यह इतनी आसानी से नहीं उड़ता। अब तक इसे हटाने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे यह फिर से गिरने और गंभीर हादसे का कारण बनने की संभावना बनी हुई है।

पहले भी हुआ था नुकसान, प्रशासन ने नहीं लिया सबक

गेवरा एरिया के जीसीसी मेंबर विनोद यादव ने बताया कि इससे पहले भी 26 तारीख को आई आंधी-तूफान में इसका आधा हिस्सा उड़ चुका था। इसके बावजूद प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया। अब भी टीन शेड का बचा हिस्सा खतरा बना हुआ है। यह किसी पर भी गिर सकता है।

आबादी वाले क्षेत्र में हादसे की आशंका

यह क्षेत्र आबादी वाला है, जहां एसईसीएल कर्मियों के साथ-साथ आम लोगों की भी आवाजाही रहती है। स्थानीय लोगों की मांग है कि जिम्मेदार ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो। अभी तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।



Source link