गर्मी की शुरुआत के साथ ही क्षेत्र में आगजनी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। सूरजपुर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग में मोटर पार्ट्स और जूतों की दुकान का लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
.
घटना रिहायशी इलाके में हुई, जिससे बड़े नुकसान की आशंका थी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। समय रहते आग बुझा ली गई, जिससे आसपास की दुकानों और मकानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। देखे घटना की कुछ तस्वीरें…

मोटर पार्ट्स और जूतों की दुकान का लाखों का सामान जलकर राख हो गया

फायर बिग्रेड की टीम ने समय रहते आग बुझा लिया