The body of a young man found in a lodge in Dhamtari | धमतरी में लॉज में मिला युवक का शव: 6 दिन से कमरे में बंद था, बदबू आने पर हुआ खुलासा, पुलिस ने शुरू की जांच – Dhamtari News

Author name

April 7, 2025



धमतरी में लॉज के कमरे से शव बरामद

छत्तीसगढ़ के धमतरी में बस स्टैंड के पास स्थित आशियाना लॉज के कमरा नंबर 208 में एक युवक का शव मिला है। लॉज के कर्मचारियों ने होटल से बदबू आने के बाद लॉज के मालिक को जानकारी दी। जांच के दौरान, पता चला कि युवक 1 अप्रैल को होटल में चेक-इन किया था। 6 दिन

.

यह घटना कोतवाली थाना का है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान की और दस्तावेजों की जांच की। शव की पहचान किशोर कुमार वैष्णव (27) के रूप में हुई, जो बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र के चोरहा देवरी, खैरा डंगनिया गांव का रहने वाला था। वह लॉज के कमरे नंबर 208 में ठहरा हुआ था।

जानकारी के अनुसार, बस स्टैंड के पास आशियाना लॉज में एक शव मिला। मामले का खुलासा तब हुआ जब होटल से बदबू आने लगी। लॉज के कर्मचारियों ने होटल से बदबू आने के बाद लॉज के मालिक को जानकारी दी।

इसके बाद लॉज के कर्मचारियों ने एक-एक कर कमरों का दरवाजा खटखटाया, लेकिन एक कमरा अंदर से बंद था। जब खिड़की खोलकर देखा गया, तो कमरे में एक युवक का शव पड़ा हुआ था। इसके बाद आशियाना लॉज के मालिक ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान की और कमरे को सील कर दिया, जबकि शव के परिजनों का इंतजार किया जा रहा था।

लॉज प्रबंधन की लापरवाही पर उठे सवाल

इस घटना में लॉज की लापरवाही भी उजागर हुई है। हालांकि, लॉज प्रबंधन द्वारा आने-जाने वाले लोगों का आधार कार्ड लिया जाता था, लेकिन 1 अप्रैल को चेक-इन करने वाले इस युवक की लाश छह दिन बाद मिली। इस पर सवाल उठ रहे हैं कि लॉज के कमरे की समय-समय पर जांच क्यों नहीं की गई। अगर समय रहते कमरे की जांच की जाती, तो शव की स्थिति इतनी खराब नहीं होती। लॉज से बदबू आ रही थी।

पुलिस ने की पहचान, शव परिजनों को सौंपे जाने की प्रक्रिया जारी

कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि पुलिस टीम को आशियाना लॉज में शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान की और दस्तावेजों की जांच की।

शव की पहचान किशोर कुमार वैष्णव (27) के रूप में हुई, जो बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र के चोरहा देवरी, खैरा डंगनिया गांव का रहने वाला था। वह लॉज के कमरे नंबर 208 में ठहरा हुआ था।

अब पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। परिजनों के आने के बाद पंचनामा कार्रवाई की जाएगी और शव को लॉज से बाहर निकाला जाएगा।



Source link