Viral Ghibli AI Trend: गिबली ऑन टेंड्र… युवाओं के साथ सभी उम्र के लोगों की बनी है पहली पसंद

Author name

April 10, 2025


एआई की चैट जीपीटी में जाकर कोई भी अपना गिबली स्टाइल फोटो तैयार कर सकता है। इसका प्रोसेस भी बहुत आसान है। यह जापान के प्रसिद्ध एनिमेशन स्टूडियो गिबली का अनूठा अंदाज है। इसकी जादुई दुनिया इन दिनों भारत में हर तरफ दिखाई दे रही है।

By Shashank Shekhar Bajpai

Publish Date: Thu, 10 Apr 2025 02:11:36 PM (IST)

Updated Date: Thu, 10 Apr 2025 02:32:31 PM (IST)

Viral Ghibli AI Trend: गिबली ऑन टेंड्र… युवाओं के साथ सभी उम्र के लोगों की बनी है पहली पसंद
यदुनंदन नगर की रहने वाली श्वेता त्रिपाठी (यशोदा मैया के रूप में) और उनका पुत्र शुभ त्रिपाठी (कान्हा रूप में)।

HighLights

  1. हर किसी के इंटरनेट मीडिया में नजर आ रहा गिबली एनिमेशन।
  2. फोटो शेयर करके लोग ले रहे मजा, बच्चों में सबसे ज्यादा उत्साह।
  3. फोटो किसी एनिमेटेड फिल्म, कार्टून की चरित्र के तरह नजर आता है।

अतुल वािसंग, बिलासपुर। अपनी खुद की एनिमेटेड फोटो (Viral Ghibli AI Trend) को इंटरनेट मीडिया में अपलोड करना एक ट्रेंड बन गया है, जिसे संभव गिबली ने किया है। एआई की ओर से लांच गिबली में कोई भी अपने फोटो को एनिमेटेड फोटो में तब्दील कर सकता है, जो दिखने में बहुत ही खूबसूरत रहता है।

यह फोटो किसी एनिमेटेड फिल्म, कार्टून की चरित्र के तरह नजर आता है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, वाटसएप में सभी अपनी एनिमेटेड स्टाइल गिबली फोटो अपलोड कर रहे हैं। एक तरह से यह ट्रेंड पूरे देश के साथ बिलासपुर में चल रहा है।

छोटे बच्चों से लेकर युवा और अन्य आयु वर्ग वाले भी इसे पसंद कर रहे हैं। एआई की चैट जीपीटी में जाकर कोई भी अपना गिबली स्टाइल फोटो तैयार कर सकता है। इसका प्रोसेस भी बहुत आसान है। ऐसे में धीरे-धीरे गिबली स्टाइल फैलते ही जा रहा है और अपनी एनिमेटेड स्टाइल फोटो इंटरनेट मीडिया में अपलोड कर लाइक्स बटोर रहे हैं।

शहर के युवा वर्ग के साथ गृहिणियां भी इसका खूब इस्तेमाल कर रही हैं। इसी वजह से किसी का भी इंटरनेट साइट खोलने पर सबसे पहले उनका गिबली स्टाइल फोटो नजर आ जा रही है। इसी वजह से सिंगल शॉट, दोस्तों के साथ या फिर फैमिली फोटो को गिबली में कनवर्ट कर खूब तारीफ बटोरी जा रही है।

परिवारिक फोटो की भी बन रही गिबली

गिबली को इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है कि अब फैमिली फोटो को भी गिबली में तब्दील किया जा रहा है। इसी के तहत परिवार के सभी सदस्यों वाली फोटो या फिर फ्रेश फोटो खिंचवाकर गिबली में कनवर्ट किया जा रहा है, जो दिखने में बड़ा ही सुंदर नजर आता है।

naidunia_image

जापान के एनिमेशन स्टूडियो गिबली की है देन

आपने इंस्टाग्राम, फेसबुल, एक्स स्क्रॉल करते हुए या किसी के लैपटॉप पर झांकते हुए बेहद खूबसूरत एनिमेटेड दृश्य तो देखे होंगे। हरे-भरे जंगल, विचित्र आत्माएं, असली से भी ज्यादा स्वादिष्ट दिखने वाला खाना, बड़ी-बड़ी भावपूर्ण आंखों वाले किरदार, यह सब गिबली की देन है।

यह जापान के प्रसिद्ध एनिमेशन स्टूडियो गिबली का अनूठा अंदाज है। इसकी जादुई दुनिया इन दिनों भारत में हर तरफ दिखाई दे रही है। छत्तीसगढ़ के लोग भी इस ट्रेंड को फॉलो करने में पीछे नहीं हैं।

यह भी पढ़ें- एडीईओ के 200 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी, छत्तीसगढ़ व्यापमं की 15 जून को होगी परीक्षा

गिबली नहीं बनाया तो क्या बनाया

गिबली इनता लोकप्रिय हो चुका है कि यदि किसी दोस्तों के ग्रुप में कोई ऐसा मिल रहा है, जिसने अभी तक घिबली एनिमेटेड नहीं बनाया है, तो उसकी जमकर खिचाई की जाती है। उसे अपडेट करने की सलाह देते हुए, तत्काल गिबली फोटो बनाकर दिया जाता है। युवा कॉलेज, मॉल, गार्डन, गेम जोन आदि जगहों पर गिबली बनाते हुए नजर आ जाते हैं।

इसलिए आकर्षण, एनिमेशन को किया जा रहा पसंद

सवाल यह है कि गिबली का असली आकर्षण क्या है? क्यों ये गहरी, शांत और चिंतनशील जापानी फिल्में हमें लुभा रही हैं? पहला कारण है उनकी दृश्यात्मक सुंदरता। कंप्यूटर-जनित ग्राफिक्स के इस युग में गिबली की एनिमेशन शैली अद्वितीय और ताजगीभरी लगती है।

यह भी पढ़ें- विश्व होम्योपैथी दिवस आज: बच्चों को हर वर्ष होता था चिकन पॉक्स, होम्योपैथी इलाज से मिला छुटकारा

आप महसूस कर सकते हैं कि हर एक फ्रेम को असली इंसानों ने बनाया है। यह खालिस जादू की तरह है। यह एनिमेशन या आंखों को सुकून देने वाली चीज से बढ़कर है। इसीलिए इस तरह के एनिमेशन को पसंद किया जा रहा है और यह ट्रेंड में आ गया है।



Source link