गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमन शर्मा।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला युवा कांग्रेस में अध्यक्ष पद पर अमन शर्मा की वापसी हो गई है। कुछ महीने पहले व्यक्तिगत कारणों से दिए गए उनके इस्तीफे को संगठन ने लेने से मना कर दिया था लेकिन फिर उनकी वापसी हो गई है।
.
अमन शर्मा ने कहा कि उनकी पहचान कांग्रेस से है। वे पहले भी कांग्रेस के साथ थे और आज भी हैं। उन्होंने कहा कि संघर्ष के इस समय में कांग्रेस का साथ देना उनका सौभाग्य है।
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत और जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने उन्हें मार्गदर्शन दिया। नेताओं ने कहा कि जिम्मेदारी निभाने वालों को अग्नि परीक्षा से गुजरना पड़ता है।

निर्णय वापस हुआ
बता दें कि भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, प्रदेश प्रभारी शेष नारायण ओझा और प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के आदेश पर यह निर्णय लिया गया है।
कार्यकर्ताओं को निराश नहीं करेंगे – अमन
अमन शर्मा ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने उन पर जो विश्वास जताया है, वे उसे पूरा करेंगे। उन्होंने कुछ समय के लिए दायित्वों से दूर रहने पर खेद जताया। अब वे दोगुनी ऊर्जा के साथ काम करेंगे और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को निराश नहीं करेंगे।