सुकमा जिले में भालू के साथ क्रूरता, जबड़े पंजे तोड़कर मारने के मामले में हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में भालू के साथ क्रूरता, जबड़े पंजे तोड़कर मारने के मामले में हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। इस मामले में हाईकोर्ट ने वन विभाग को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, कोर्ट ने पूरे घटनाक्रम पर पीसीसीएफ को शपथपत्र पेश क
.
बता दें, कि बीते दिनों भालू के साथ क्रूरता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसे बस्तर सुकमा जिले के केरलापाल गांव का बताया गया। इसमें कुछ ग्रामीणों ने भालू के पैरों को तार से डंडे पर बांधा, मुंह और पंजा तोड़ा, सिर पर वार किया है।
इस दौरान भालू दर्द से तड़पता रहा। बताया जा रहा है कि तड़पा-तड़पा कर उसे मार दिया गया है। जिस जगह पर भालू के साथ यह क्रूरता हुई, वहां पास में ही ग्रामीण महिलाएं और बच्चे भी खड़े हैं।

राशा टंडन ने शेयर किया भालू से क्रूरता का वीडियो
छ्त्तीसगढ़ के सुकमा जिले में भालू की पिटाई का वीडियो बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा टंडन ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि लोग इतने असंवेदनशील कैसे हो सकते हैं? लोग पीट रहे हैं। भालू दर्द से तड़प रहा है और ये लोग मजा ले रहे हैं। ये बहुत घिनौना है।
इस मामले में दो आरोपी हुए गिरफ्तार
बता दें कि बस्तर में भालू के साथ क्रूरता करने वाले 2 आरोपियों वंडो भीमा (20) और चंडो देवा (40) को वाइल्ड लाइफ और वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। इन्होंने जंगल में सुअर पकड़ने के लिए फंदा लगाया था, जिसमें भालू फंस गया। गांव के ही 2 लड़कों ने उसे मार-मारकर मौके पर ही अधमरा किया। फिर गांव लेकर आए।

यहां गांववालों के सामने अपना रौब दिखाने के लिए भालू का मुंह-पंजा तोड़ दिया। पास में ही खड़े अन्य ग्रामीण वीडियो बनाते रहे और मजे लेते रहे। वीडियो वायरल होने के 72 घंटे के अंदर ही इनकी गिरफ्तारी हो गई है। वन्य प्राणी अधिनियम 1972 के तहत इनपर कार्रवाई की जा रही है।
…………………………………………..
इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें
भालू का मुंह-पंजा तोड़ा, तड़पाकर मार-डाला, VIRAL VIDEO:सिर पर कई वार किए, पैरों को तार से बांधा; आरोपी पर ₹10 हजार का इनाम

भालू की इतनी पिटाई की गई कि उसका मुंह तोड़ दिया गया, पैर को लकड़ी से बांधा गया।
छत्तीसगढ़ के बस्तर में भालू के साथ क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें कुछ ग्रामीणों ने भालू के पैरों को तार से डंडे पर बांधा, मुंह और पंजा तोड़ा, सिर पर वार किया है। इस दौरान भालू दर्द से तड़पता रहा। बताया जा रहा है कि तड़पा-तड़पा कर उसे मार दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर…