The last date for registration in PM Awas Yojana is near | पीएम आवास योजना में पंजीयन की अंतिम तारीख नजदीक: कोरिया में मोर दुआर-साय सरकार अभियान के तहत 30 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन – Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News

Author name

April 17, 2025


प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र परिवारों की होगी पहचान

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए पात्र हितग्राहियों की पहचान के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। ‘मोर दुआर-साय सरकार’ महाभियान के तहत 15 से 30 अप्रैल तक विशेष आवास सर्वेक्षण पखवाड़ा चलाया जा रहा है।

.

बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भैयालाल राजवाड़े ने बुधवार को कई गांवों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि जो परिवार अभी तक स्थायी प्रतीक्षा सूची या आवास प्लस सूची में शामिल नहीं हैं, वे 30 अप्रैल 2025 तक पंजीयन करा लें।

सीएम साय ने घाटपदमपुर से की अभियान की शुरुआत

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बस्तर जिले के घाटपदमपुर गांव से इस अभियान की शुरुआत की। अभियान के तहत 17 अप्रैल को विधायक और सांसद, 18 अप्रैल को जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्य तथा 19 अप्रैल को जनपद अध्यक्ष और सदस्य सर्वेक्षण करेंगे।

पात्र हितग्राहियों से पंजीयन कराने की अपील

सर्वेक्षण आवास प्लस 2.0 मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से किया जा रहा है। इच्छुक लोग https://pmayg.nic.in/infoapp.html से एप डाउनलोड कर स्वयं भी पंजीयन कर सकते हैं। 30 अप्रैल के बाद भारत सरकार सर्वेक्षण कार्य बंद कर देगी और कोई दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

ग्रामीणों ने मशाल रैली निकालकर लोगों को इस योजना के प्रति जागरूक किया और सरकार की पहल का स्वागत किया।



Source link