जंगल में वन्य जीवों के लिए बनाएं गए तालाब में हाथी के बच्चे की पानी में तैरती मिली लाश

Author name

April 18, 2025


मामला रायगढ़ छाल जंगल की है। जिले में हांथी मानव द्वन्द का सिलसिला जारी है। कभी हाथियों की तो कभी मानव की मौत की खबरे सुर्खियों में बनी रही है। इस बीच छाल में एक और हाथी की शव मिलने से वन विभागके हड़कंप मच गया।

By VISHWANATH RAY

Publish Date: Thu, 21 Nov 2024 02:10:26 PM (IST)

Updated Date: Thu, 21 Nov 2024 02:10:26 PM (IST)

जंगल में वन्य जीवों के लिए बनाएं गए तालाब में हाथी के बच्चे की पानी में तैरती मिली लाश
पानी में डूबकर हाथी के बच्चे की मौत।

HighLights

  1. हाथी के बच्चे की मिली लाश, एक माह में पांच हाथियों की मौत।
  2. 26 अक्टूबर को तीन हाथियों की मौत की घटना आई थी सामने।
  3. रायगढ़ छाल परिक्षेत्र में जंगल के अंदर हो रही हाथियों की मौत।

नईदुनिया प्रतिनिधि,रायगढ़। धरमजयगढ़ वन मण्डल के छाल वन परिक्षेत्र के हाटी गांव के पास तालाब में हाथी के बच्चे का शव मिला है। बच्चा हाथी की उम्र 3 से 4 महीने का बताया जा रहा है। फिलहाल वन विभाग के आला अधिकारी के मौके पर पहुंच गए।

मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गये है। धरमजयगढ़ वन मण्डल में हाथियों का मौत का सिलसिला जारी है ऐसे में वन विभाग के उच्च अधिकारीयों की भी लापरवाही नजर आ रही है।

छाल परिक्षेत्र के 545 पीएफ़ में जंगल के अंदर वन्य जीवों के लिए बनाएं गए तालाब में हाथी के बच्चे की पानी में तैरती लाश मिली है।

naidunia_image

आपको बता दे की सप्ताह भर के भीतर धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र से ही हांथी के कंकाल मिलने की खबरे सामने आई थी, उसके बाद आज फिर हांथी की मौत वन विभाग की निष्क्रियता को उजागर करता है जबकि शासन द्वारा हांथीयों के बचाव के लिये अनेक उपाय कर फंड जारी किया जाता है। अब देखना होगा नन्हे हाथी के बच्चे हाथी की मौत पर सरकार और विभाग जिम्मेदार पर किस तरह की कार्यवाही करती है।

कुछ दिन पूर्व ही छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हादसा, करंट की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत; वन विभाग में मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार वन परिक्षेत्र में करंट की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत हो गई है। सुबह जब ग्रामीण जंगल गए तब उन्हें तीनों हाथी एक दूसरे के इर्दगिर्द मृत अवस्था मे मिले। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। प्रथम दृष्टया में वन विभाग ने बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार वन परिक्षेत्र में करंट की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत हो गई है। सुबह जब ग्रामीण जंगल गए तब उन्हें तीनों हाथी एक दूसरे के इर्दगिर्द मृत अवस्था मे मिले। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। प्रथम दृष्टया में वन विभाग ने बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। रायगढ़ जिले के दो वन मंडल में 140 हाथी क्षेत्र में हैं। सबसे अधिक धरमजयगढ़ क्षेत्र में है।



Source link