रायगढ़ घरघोड़ा मार्ग में लाखा ब्लैक स्पाट के पास ट्रक की मुर्गी लोग पिकअप से भिड़ंत में दो लोगों की मौत

Author name

April 18, 2025


रायगढ़ खरगोड़ा मार्ग में उद्योग कोल माइंस होने के चलते भारी वाहनों की आवाजाही रेलमपेल की स्थिति के तौर पर नजर आती है। घंटे भारी वाहनों का परिचालन बेतरतीब तरीके से होती है। इसके साथ ही इस क्षेत्र में कई ब्लैक स्पाट मोड़ है इसमें लगातार दुर्घटनाएं हो रही है यह दुर्घटना भी ब्लैक स्पॉट मोड में होना बताया जा रहा है।

By VISHWANATH RAY

Publish Date: Tue, 19 Nov 2024 01:00:56 AM (IST)

Updated Date: Tue, 19 Nov 2024 01:00:56 AM (IST)

रायगढ़ घरघोड़ा मार्ग में लाखा ब्लैक स्पाट के पास ट्रक की मुर्गी लोग पिकअप से भिड़ंत में दो लोगों की मौत

HighLights

  1. आरोपित ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
  2. पिकअप सवार दोनों युवक झारखंड जा रहे थे।
  3. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

नईदुनिया प्रतिनिधि रायगढ़ : घरघोड़ा मुख्य मार्ग लाखा के ब्लैक स्पाट मोड़ में तेज रफ्तार ट्रक ने मुर्गी से भरी पिकअप को सामने से जोरदार ठोकर मार दिया। दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में खालसी और चालक दोनो की वाहन में फंसकर मौके पर ही मौत हो गई, इसके अलावा हजारो रुपए की मुर्गियां मृत और चोरी होने की कोतवाली थाना में आई हैं। घटना के बाद आरोपित ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।

रायगढ़ घरघोड़ा मार्ग मे बीती रात लाखा के पास पूंजीपथरा की तरफ से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 04 पीएम 4833 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पिकअप क्रमांक जेएच 01 एफसी 7115 को सामने से जोरदार ठोकर मार दी। इस घटना में पिकअप के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, और वह पलट गई। वहीं ट्रक के नीचे दबने से पिकअप मे सवार दो लोग मोहम्मद अंजर 24 साल एवं सुरेश उरांव 26 साल जिला लातहर निवासी झारखंड की मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया है। बताया जा रहा है की पिकअप सवार दोनों युवक रायगढ़ से झारखंड जा रहे थे। दोनों जब लाखा तिराहा के पास पहुचे ही थे की सामने की तरफ से आ रहे ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट मे ले लिया। इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया की दोनों के शव को कई घंटे बाद क्रेन के जरिये निकाला गया और कानूनी कार्रवाई को पूरा की गई। वही इस हादसे में लगभग 93 हजार रूपये के 1297 मुर्गियां लेकर गाड़ी मृतक वापस झारखंड जा रहे थे। इसी बीच यह घटना घटित हो गई। जिसमें कई मुर्गियां मर गई और बची हुई मुर्गियों को आसपास के लोग ले गए, जिससे उनको भारी नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

कैमरे में कैद वीडियो आया सामने

रायगढ़-घरघोड़ा में ग्राम लाखा के सामने ट्रक और पिकअप की आमने-सामने भिड़त में दो युवकों की मौत हो गई और अब इस घटना का सीसीटीवी कैमरे का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि गेरवानी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने किस तरह सामने पिकअप को कुचलकर उसी के उपर पलट गई।



Source link