घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बनई में ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक चालक की मौत

Author name

April 22, 2025


प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना पुलिस और उसके परिजनेां को दी। परिजन उसे उपचार के लिए तमनार अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रायगढ़ रेफर कर दिया। शाम करीब पांच बजे मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचने पर डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Thu, 31 Oct 2024 12:01:16 AM (IST)

Updated Date: Thu, 31 Oct 2024 12:01:16 AM (IST)

घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बनई में ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक चालक की मौत

HighLights

  1. बाइक को ठोकर मार कर फरार हो गया ट्रैक्टर चालक ।
  2. बाइक चालक के सिर व हाथ-पैर में गंभीर चोट लगी थी।
  3. डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया।

नईदुनिया प्रतिनिधि, रायगढ़ : ट्रैक्टर चालक ने तेज एवं लपरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सामने जा रहे बाइक चालक को ठोकर मार कर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घायल युवक के परिजनों को सूचना देते हुए अस्पताल भेजा, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बनई निवासी मनहरण राठिया पिता सुबरन राठिया (19) सोमवार को सुबह किसी काम से अपने नाना के घर रोडोपाली बाइक में गया था। जहां काम निपटाने के बाद दोपहर करीब एक बजे अपने घर आने के लिए निकला था। इस दौरान दो बजे के आसपास घरघोड़ा और ढोलनारा के बीच पहुंचा था कि पीछे से एक तेज रफ्तार से आ रही रेली लोड़ ट्रैक्टर के चालक ने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उसे जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे वह बाइक समेत सडक़ में गिर गया।

इस हादसे में मनहरण के सिर व हाथ-पैर में गंभीर चोट लगी थी। वहीं आसपास के लोगों ने देखा तो तत्काल मौके पर पहुंचे तो ट्रैक्टर चालक ने उसी रफ्तार से वाहन चलाते हुए भाग निकला। जिससे उसके वाहन का नंबर भी नहीं देख पाए।

अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना को भेजने की तैयारी चल रही है।

अंदर भारी वाहनों की आवाजाही रोकने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर स्थानीय जूटमिल के रहवासियों ने दुर्घटनाओं से आशंकित होकर आवजाही प्रतिबंधित करने की मांग एसडीएम से किए है।

जूटमिल रहवासियों ने एसड़ीएम के नाम ज्ञापन देते हुए अवगत कराया कि विगत कुछ दिनों से पहाड़ मंदिर से होते हुए जुटमिल गौरव पथ रोड से भारी वाहन इस मार्ग से सरपट दौड़ रही है। जिसमे गाडिया ओवर लोडिंग रहती है। जिसे 9 रात बजे से सुबह 8 बजे तक रोज हजारों गाडियों का आना जाना कर रही है। ओवर लोडिंग गाडिया भारी मात्रा में तेज रफतार से चल रही है। जिनका शहर के अंदर संचालन वर्जीत है जिसके वजह से सड़क की दुर्घटनाओं जैसे स्थिति तथा जर्जर सड़क की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानिय निवासी सड़क दुर्घटना से आशंकित होकर भयभीत हैं। इन सभी परिस्थितियों को लेकर भारी वाहनो पर जिनका संचालन शहर के अंदर बंद है इसे प्रवेश वर्जित करने की मांग किए है। भारी वाहनो के प्रवेश को नही रोके जाने पर उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है।



Source link