छत्तीसगढ़ में हाईवे 49 में मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन दोस्तों को ट्रेलर ने रौंदा एक किशोर की मौत दो घायल

Author name

April 24, 2025


छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया बानीपाथर से जुड़े नेशनल हाइवे 49 में मार्निंग वॉक पर निकले तीन दोस्तों को अज्ञात ट्रेलर चालक ने अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में मौके पर ही एक किशोर की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By VISHWANATH RAY

Publish Date: Tue, 01 Oct 2024 12:02:49 PM (IST)

Updated Date: Tue, 01 Oct 2024 12:02:49 PM (IST)

छत्तीसगढ़ में हाईवे 49 में मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन दोस्तों को ट्रेलर ने रौंदा एक किशोर की मौत दो घायल
घटना स्थपर किशोर की मौत।

HighLights

  1. सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे तीन दोस्त
  2. रेलवे ओवरब्रिज के पास एनएच 49 में पहुंचे
  3. अज्ञात ट्रेलर के चपेट में आए एक की मौत

नईदुनिया प्रतीनिधि रायगढ़ । खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बानीपाथर निवासी अजय गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने काम के सिलसिले में ग्राम बोडासागर ग्राम में स्थित राईस मिल में भुसा लेने गया था। इस दौरान तड़के करीब चार बजे मुकेश साहू ने उसे फोन करके बताया कि तुम्हारा लड़का कुलदीप गुप्ता उम्र 15 साल गांव के अन्य दो लड़के भगत रौतिया उम्र 18 साल साल, जितेंद्र चैहान उम्र 20 साल के साथ मॉर्निंग वॉक करने निकला था।

एक की मौत दो घायल अस्पताल में चल रहा उपचार

इस दौरान जब वो लोग रेलवे ओवरब्रिज के पास एनएच 49 में पहुंचे ही थे कि एक अज्ञात ट्रेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मारकर फरार हो गया है। इस घटना में घटनास्थल पर ही कुलदीप की मौत हो गई। घायल भगत रौतिया और जितेंद्र चैहान को रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कुलदीप गुप्ता के दांये हाथ और दांये पैर में गंभीर चोंट लगने से उसकी मौत हुई है।

कक्षा 9वीं का छात्र था किशोर

जिस बालक कुलदीप गुप्ता की मौत हुई वह कक्षा 9वीं का छात्र था और वह रोजाना की भांति अपने दोस्तों के साथ मॉर्निंग वॉक में गए थे। इस दौरान यह घटना घटित हो गई। एनएच-49 में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए तीन दोस्तों को टक्कर मारने के बाद आरोपित वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया है। खरसिया पुलिस आरोपित वाहन चालक को पकड़ने के लिये सड़क किनारे मौजूद दुकान और बड़े फर्म में लगे सीसीटीवी फुटे ज खंगालने की बात कह रही है।



Source link