पहलगाम में आतंकियों की गोली का निशाना बने रायपुर के दिनेश मिरानिया को अंतिम विदाई

Author name

April 24, 2025


Pahalgam Terror Attack: रायपुर के दिनेश मिरानिया को अंतिम विदाई देने शहर के लोग उमड़ पड़े। कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृत दिनेश का पार्थिव शरीर बुधवार रात 9.30 बजे के करीब निवास स्थान लाया गया था। पार्थिव शरीर को देखते ही स्वजन फूट-फूटकर रो पड़े।

By Prashant Pandey

Publish Date: Thu, 24 Apr 2025 09:36:52 AM (IST)

Updated Date: Thu, 24 Apr 2025 09:39:48 AM (IST)

पहलगाम में आतंकियों की गोली का निशाना बने रायपुर के दिनेश मिरानिया को अंतिम विदाई
दिनेश मिरानिया अग्रवाल के शव को बुधवार को कश्मीर से घर लाया गया था।

HighLights

  1. हिंदू कहने पर मारी गोली, दिनेश के भाई ने बताई आतंकियों की करतूत।
  2. दिनेश की पत्नी और उनकी बेटी और बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है।
  3. उनका शव जब कश्मीर से घर पहुंचा तो पूरे मोहल्ले की आंखें नम हो गई।

नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर(Pahalgam Terror Attack)। कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृत समता कॉलोनी निवासी दिनेश मिरानिया अग्रवाल को अंतिम विदाई देने शहर के लोग उमड़ पड़े। मारवाड़ी मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

दिनेश का पार्थिव शरीर को बुधवार रात 9.30 बजे के करीब निवास स्थान लाया गया था। पार्थिव शरीर को देखते ही स्वजन फूट- फूटकर रो पड़े। यह देखकर मोहल्लेवासी भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। बेटा शौर्य, बेटी लक्षिता बदहवास से हो गए। पत्नी नेहा बेहोश हो गई। जैसे-तैसे रिश्तेदारों ने संभाला।

सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी

अंतिम दर्शन करने के लिए पार्थिव शरीर को बाक्स में रखा गया था। निवास के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई। इससे पूर्व एयरपोर्ट पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, विधायक राजेश मूणत और अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचे।

एयरपोर्ट पर भी मृतक दिनेश की पत्नी बेहोश हो गई थी। बेहोशी की हालत में ही उन्हें वाहन से लाया गया। घर पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। देखने वालों के आंसू छलक पड़े। समता कॉलोनी निवास पर सांत्वना देने देर रात तक लोग पहुंचते रहे।

हिंदू बोलते ही मारी गोली

मृतक दिनेश के भाई मनीष ने कहा कि उन्हें बताया कि आतंकवादियों ने सबसे पहले दिनेश से उनका धर्म पूछा। हिंदू कहने के तुरंत बाद ही उन्हें गोली मार दी गई।



Source link