Troubled by the water shortage, the councillor drove the tractor himself | पानी की किल्लत से परेशान पार्षद ने खुद चलाया ट्रैक्टर: धमतरी में 3 वार्डों में नहीं पहुंचा पानी, विधायक के गांव में टैंकर लेकर पहुंचे पार्षद – Dhamtari News

Author name

April 27, 2025



छत्तीसगढ़ के धमतरी में पानी की समस्या गंभीर हो गई है। तीन वार्डों में पीने के पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं। स्थिति यह है कि पार्षद को खुद ट्रैक्टर चलाकर विधायक के गांव में पानी का टैंकर लेकर जाना पड़ा।

.

पार्षदों का आरोप है कि, नगर पंचायत के ट्रैक्टर ड्राइवर अपना सरकारी काम छोड़कर निजी काम में व्यस्त रहते हैं। पार्षदों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले में सीएमओ का कहना है कि ट्रैक्टर चालक कुछ समय के लिए कहीं बैठा था। उन्होंने चालक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, धमतरी जिले के नगर पंचायत आमदी विधायक ओंकार साहू का गृह ग्राम है। जहां पर शनिवार की शाम 3 वार्ड के लोगों को पानी नहीं मिला। नगर पंचायत आमदी पानी टैंकर चलाने के लिए कर्मचारी नहीं होने पर पार्षद खुद ट्रैक्टर चलाते हुए तीन वार्डों में पानी बांटने पहुंचे। घरों घर ले जाकर पानी उपलब्ध कराई।

पार्षदों ने लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ सीएमओ को इसकी जानकारी भी उपलब्ध कराई। पार्षदों का आरोप है कि, शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पार्षद चित्रेश साहू ने बताया कि, ग्राम आमदी में बिजली बंद होने के कारण टंकी में पानी नहीं आया। जिसके कारण वार्ड क्रमांक 1,10, और 11 में पानी की समस्या हो गई।

जब नगर पंचायत आमदी में टैंकर लेने की बात आई तो चालक नदारत दिखे। उन्होंने आरोप लगाया कि, नगर पंचायत के टैंकर ड्राइवर सेप्टिक टैंकर से गंदा पानी खींचने के लिए प्राइवेट ट्रैक्टर चलाता है। जिसके के कारण वार्ड में पानी नहीं पहुंच पाया।

ड्राइवर को हटाया जाएगा

इस मामले में सीएमओ का कहना है कि, टैंकर को नगर पंचायत का ड्राइवर वार्ड में ले गया था। पार्षद फोटो खिंचाने के नाम पर थोड़ी देर के लिए बैठे थे। उन्होंने ने पानी टैंकर ड्राइवर की शिकायत पर कहा कि, ड्राइवर को हटाने की कार्रवाई की जा रही है।



Source link