Accused of three robbery incidents arrested in Jashpur | जशपुर में तीन लूट की वारदात का आरोपी पकड़ाया: आरोपी से लूट में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद, गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी – Jashpur News

Author name

May 2, 2025


जशपुर में लूट की वारदात में शामिल आरोपी पकड़ाया

जशपुर पुलिस ने एक के बाद एक तीन लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी अमेरिकन पैंकरा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ सरगुजा और कोरबा जिलों में पहले से कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर लूट में इस्तेमाल बाइक भी जब्त कर ली है।

.

जानकारी के अनुसार, 14 अप्रैल को मारोल साप्ताहिक बाजार में व्यापारी प्रकाश गुप्ता से 46,700 रुपए और मोबाइल की लूट हुई थी। इसी दिन गुरमाकोना में यू.एस. एग्रो सीड कंपनी के कर्मचारी सतीश यादव से कट्टा दिखाकर 1,800 रुपए और मोबाइल छीने गए। अलोरी सोनक्यारी में एक व्यापारी से 45,000 रुपए लूटे गए।

लगातार लूट की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी शशि मोहन सिंह ने पांच पुलिस टीमों का गठन किया। सबूतों की मदद से मानपुर थाना बतौली, सरगुजा निवासी 24 वर्षीय अमेरिकन पैंकरा को पकड़ा गया।

आरोपियों ने जुर्म कबूला

पूछताछ में आरोपी ने दो साथियों के साथ तीनों वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। मारोल की लूट में इस्तेमाल की गई अपाचे मोटरसाइकिल पत्थलगांव के कुमेकेला से चोरी की गई थी। लूट की रकम शादी और घरेलू खर्चों में खर्च की गई।

पुलिस ने एक अन्य आरोपी रतन लकड़ा की पहचान कर ली है। तीसरा आरोपी धनेश्वर मिंज पहले ही कोरबा पुलिस की गिरफ्त में है। अमेरिकन पैंकरा के खिलाफ सन्ना, कोरबा, बतौली, लखनपुर और सीतापुर थानों में भी मामले दर्ज हैं। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि लूट की तीन घटनाओं में शामिल गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। पुलिस की जांच लगातार जारी है।



Source link