
रायपुर प्रेस क्लब और आर्ट होम संस्था की तरफ से ग्रीष्मकालीन में एक महीने तक महिला एवं बाल चित्रकला शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ 1 मई को प्रेस क्लब भवन मोतीबाग में किया गया। शिविर में मीडिया परिवार और निर्धन वर्ग के बच्चों को फ्री म
.
इच्छुक प्रशिक्षणार्थी सुबह 8 से 9:30 बजे तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं। आर्ट होम संस्था के संचालक नरेश वाढेर ने बताया कि शिविर में चित्रकला की बेसिक जानकारी के साथ-साथ कई तकनीकें सिखाई जाएंगी। शिविर के समापन पर बच्चों की पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा और सभी प्रतिभागियों को आर्ट होम की तरफ से प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।
क्या सीखने मिलेगा
- रेखांकन और पोस्टर कलर
- एक्रेलिक कलर
- फेब्रिक कलर
- ऑयल पेस्टल कलर
- सॉफ्ट पेस्टल कलर
- वेस्ट से बेस्ट
- फ्लावर पाट
- सिरेमिक डिजाइन
यह भी जानिए
- 1 से 31 मई तक शिविर चलेगा
- समय: सुबह 8:00 से 9:30 बजे
- स्थान: प्रेस क्लब भवन, मोतीबाग
- रविवार को शिविर बंद रहेगा।
- प्रशिक्षुओं को चित्रकला सामग्री खुद लानी होगी।
यह कलाकार देंगे प्रशिक्षण
- नरेश वाढेर
- जयश्री भगवानानी
- दीपिका सिंह बैस
- सुनीता द्विवेदी
- सुजाता राजीमवाले
- रजनीश वर्मा
- रुचि तिवारी