CG Board Helpline 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट से पहले विद्यार्थियों के तनाव को दूर करने के लिए विशेष हेल्पलाइन शुरू की है। इस हेल्पलाइन पर विद्यार्थी अपने सवाल पूछ रहे हैं और विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त कर रहे हैं। हेल्पलाइन पर प्रतिदिन 200 से 500 फोन आ रहे हैं।
By Prashant Pandey
Publish Date: Mon, 05 May 2025 02:55:17 PM (IST)
Updated Date: Mon, 05 May 2025 03:06:57 PM (IST)

HighLights
- छात्रों के तनाव को दूर करने के लिए शुरू की गई है ये हेल्पलाइन।
- हेल्पलाइन पर विशेषज्ञ दे रहे हैं छात्रों को मार्गदर्शन और उत्साहवर्धन।
- 7 या 8 मई को जारी हो सकते हैं 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट।
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। टेंशन में हूं, रिजल्ट कब आएगा? मेरे दो पेपर बिगड़ गए हैं तो मैं क्या करूं? रिजल्ट को लेकर मुझे घबरहट हो रही है? मेरिट में आने के लिए कितने प्रतिशत चाहिए? 12वीं के बाद कैरियर के लिए कौन-से क्षेत्र का चयन करना चाहिए? कुछ इस तरह के प्रश्न अभी छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल हेल्पलाइन(CG Board students query) में आ रहे हैं।
विषय विशेषज्ञ और मनोचिकित्सक विद्यार्थियों की इस समस्या का हल कर रहे हैं। बच्चों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं और निराशा, घबराहट से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं।
दरअसल छत्तीसगढ़ माशिमं(Chhattisgarh Board Helpline) ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी होने के पहले विद्यार्थियों के तनाव को दूर करने, कैरियर चयन, पुनर्मूल्यांकन एवं पुनर्गणना से संबंधित मार्गदर्शन के लिए विशेष हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 18002334363 जारी किया गया है, जहां हर रोज 200 से 500 फोन आ रहे हैं। वहीं 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम(CG Board result 2025) सात या आठ मई को जारी हो सकते हैं।
इस तरह के सवाल भी
- मैं 10वीं के बाद क्या करू, टेक्निकल क्षेत्र में जाना चाहता हूं?
- 12वीं के बाद मैं क्या करूं, मेरा इंटरेस्ट गाय, भैंस जानवरों के लिए है?
- दो पेपर में फेल जो जाऊंगा तो आगे क्या करूंगा?
- रिजल्ट के भय से नींद नहीं आ रही है?
इस समय में कर सकते हैं फोन
विद्यार्थी या अभिभावक जारी हेल्पलाइन नंबर में 18002334363 पर दो पालियों में कर सकते हैं। जारी समय-सारणी के अनुसार यह सेवा प्रतिदिन दो सत्रों में संचालित हो रहा है। सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक, जहां क्लीनिकल मनोवैज्ञानिक, काउंसलर, कैरियर गाइडेंस विशेषज्ञ, मंडल के अधिकारी और सहायक प्राध्यापक विद्यार्थियों को सहयोग प्रदान कर रहे हैं।