महादेव सट्टा के आरोपी के साथ फोटो खिंचवाने के मामले में दुर्ग जिले के थाना प्रभारी और उप निरीक्षक पर कार्रवाई
महादेव सट्टा के सटोरिए के साथ फोटो खिंचवाने के मामले में दुर्ग जिले के थाना प्रभारी और उप निरीक्षक पर पीएचक्यू ने कड़ी कार्रवाई की है। छत्तीसगढ़ के DGP अरुण देव गौतम तबादले के आदेश में अपना साइन किया है।
.
आदेश के मुताबिक, जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पांडे और लाइन में पदस्थ उप निरीक्षक चेतन चंद्राकर को पीएचक्यू अटैच किया गया है। इसके साथ ही राजनांदगांव के रक्षित निरीक्षक अरविंद कुमार साहू को नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी और महासमुंद जिले में पदस्थ उप निरीक्षक बालाराम सिन्हा को धमतरी भेजा गया है।

पुलिस महानिदेशक ने निकाला ट्रांसफर आर्डर।
कुछ दिन पहले वायरल हुई तस्वीर पर हुई कार्रवाई दुर्ग जिले में निरीक्षक कपिल देव पांडे और उपनिरीक्षक चेतन चंद्राकर के हुए तबादले को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि कुछ दिन पहले एडिशनल एसपी सिटी सुखनंदन राठौर, निरीक्षक कपिल देव पांडे और उपनिरीक्षक चेतन चंद्राकर की एक फोटो महादेव सट्टा एप के सटोरिए के साथ वायरल हुई थी।
इस खबर को दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। इस पर संज्ञान लेते हुए आईजी दुर्ग रामगोपाल गर्ग और एसपी दुर्ग विजय अग्रवाल ने यह कार्रवाई करने के लिए डीजीपी को पत्र लिखा था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।