An oath was taken for water conservation and information was given about MNREGA works | जल संरक्षण की शपथ ली गई मनरेगा कामों की जानकारी दी – Sukma News

Author name

May 6, 2025



.

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत जिला पंचायत सीईओ के निर्देशन में ग्राम पंचायत चिपुरपाल में जल संरक्षण के महत्व को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जल संरक्षण के लिए सभी उपस्थित जनों ने सामूहिक रूप से शपथ ली। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की सरपंच प्रीति प्रधानी, उप सरपंच मोहन सिंह प्रधानी, तकनीकी सहायक अविनाश रवानी, रोजगार सहायक मंगल प्रधानी, पंच हेमबती प्रधानी तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पदमा राव की मौजूद रहे।

ग्रामीणों को जल के महत्व से अवगत कराते हुए मनरेगा योजना के तहत जल संरक्षण से संबंधित विभिन्न कार्यों जैसे रिचार्ज पिट, डबरी, तालाब, सोक पीट, चेक डेम एवं स्टॉप डेम निर्माण के बारे में जानकारी दी गई।



Source link