Deputy Sarpanch kidnapped from home and murdered | घर से उठाकर उप सरपंच की हत्या: ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे नक्सलियों ने की वारदात, गला घोंटकर मारा – Jagdalpur News

Author name

May 6, 2025



छ्त्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक गांव के उप सरपंच की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि करीब 4-5 नक्सली ग्रामीण वेशभूषा में उसके घर पहुंचे थे। उप सरपंच को घर से बाहर निकाला और गलाघोंट कर मार डाला। फिलहाल पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। मामले

.

दरसअल, यह मामला नक्सल प्रभावित गांव तारलागुड़ा के आश्रित गांव बेनपल्ली का है। इस गांव के मुचाकी रामा निर्विरोध उप सरपंच बने थे। वहीं पिछले कुछ दिनों से इन्हें नक्सलियों की तरफ से धमकियां भी आ रही थी। वहीं सोमवार की देर शाम ग्रामीण वेशभूषा में करीब 4 से 5 नक्सली इनके घर पहुंच गए। उप सरपंच को घर से निकाला। फिर कुछ दूरी पर लेकर गए।

रस्सी से गला घोंटा

जहां रस्सी से गला घोंटकर मार डाला। शव को घर के बाहर लाकर फेंक दिया। हत्या के बाद सारे नक्सली भाग निकले। वहीं ग्रामीणों और परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि जवान मौके पर पहुंचे हैं। शव को बरामद कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

जांच कर रही पुलिस

परिजन और ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है। वहीं हत्या की वजह क्या है इसकी जांच कर रहे हैं। हत्या के बाद नक्सलियों ने मौके पर कोई पर्चा फेंका है या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस हर एक एंगल से मामले की जांच कर रही है।



Source link