India Pak War News: भारत-पाक के बीच तनाव का असर… एयरपोर्ट पर विजिटर्स एंट्री बैन, रेलवे पुलिस भी अलर्ट मोड पर

Author name

May 10, 2025


India Pak War News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। इस बीच, भारतीय शहरों में जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। ताजा खबर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Sat, 10 May 2025 02:35:24 PM (IST)

Updated Date: Sat, 10 May 2025 02:35:24 PM (IST)

India Pak War News: भारत-पाक के बीच तनाव का असर… एयरपोर्ट पर विजिटर्स एंट्री बैन, रेलवे पुलिस भी अलर्ट मोड पर
रायपुर एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मी।

नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर (India Pak War News) : भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य संघर्ष को देखते हुए पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर भी इससे अछूती नहीं है।

शहर के माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर एहतियाती कदम उठाते हुए विजिटर्स के प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। वहीं रेलवे स्टेशनों में भी रेलवे पुलिस अलर्ट मोड पर है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

केंद्र ने जारी किया अलर्ट, इसके बाद बढ़ी सख्ती

  • गृह मंत्रालय ने पूरे देश में एयरपोर्ट पर सुरक्षा चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसी के मद्देनजर रायपुर माना एयरपोर्ट पर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए कुछ कदम उठाए गए हैं।
  • हालांकि घरेलू हवाई अड्डा होने के कारण यहां उड़ानें सीधे तौर पर इस सुरक्षा व्यवस्था से प्रभावित नहीं हो रही हैं। यात्रियों की आवाजाही सामान्य है, लेकिन अब उन्हें अपने स्वजन या अन्य आगंतुकों से एयरपोर्ट के बाहर ही मिलना होगा।
  • एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों से इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है। एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने बताया कि यह कदम केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए हाई अलर्ट के बाद उठाया गया है।
  • सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि मौजूदा तनावपूर्ण माहौल का फायदा असामाजिक तत्व उठा सकते हैं, इसलिए किसी भी प्रकार के जोखिम से बचने के लिए यह एहतियाती उपाय आवश्यक था। प्रतिबंध अस्थायी है और स्थिति सामान्य होने पर इसे वापस ले लिया जाएगा।

naidunia_image

आरपीएफ और जीआरपी भी अलर्ट

सिर्फ एयरपोर्ट ही नहीं, बल्कि रायपुर के रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। ट्रेनों में यात्रियों के सामान की जांच के साथ-साथ स्टेशन परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी भी तेज कर दी गई है। रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त रूप से गश्त कर रहे हैं और यात्रियों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील कर रहे हैं।



Source link