
पाकिस्तान के खिलाफ जनता का गुस्सा कम हो नहीं रहा। रविवार को भी सड़कों पर यह गुस्सा देखने को मिला। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंक दिया। दुश्मन देश के झंडे जलाकर पाकिस्तान के खिलाफ सड़कों पर नारे लगाए गए। काफी देर तक यह विरोध प्रदर
.
यह विरोध प्रदर्शन रायपुर नगर निगम के मुख्यालय के पास युवा कांग्रेस ने आयोजित किया। सभी प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पाकिस्तान ने सीजफायर के नियमों का फिर से उल्लंघन किया है, भारत को मुंहतोड़ जवाब पाकिस्तान को देना चाहिए।
युवा कांग्रेसियों ने कहा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम अटैक के बाद से ही पाकिस्तान लगातार भारत पर हमले कर रहा है। कायराना आतंकी हमले में मासूम नागरिकों की शहादत पर युवा कांग्रेस रायपुर ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। इस जघन्य हमले में कई निर्दोष लोगों की जान गई, जिससे पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल है।
युवा कांग्रेस रायपुर द्वारा आयोजित यह विरोध प्रदर्शन जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप ने बताया “यह हमला मानवता पर सीधा प्रहार है। हम शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा और निर्णायक कदम उठाया जाए।”
युवा कांग्रेस नेताओं ने एक सभा भी रखी यहां पहले शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गई। नेताओं ने कहा कि “देश को ऐसे हमलों से बचाने के लिए एकजुटता और कड़ी कार्रवाई की जरूरत है। युवा कांग्रेस हर मोर्चे पर देश के साथ खड़ी है।” प्रदर्शन के दौरान दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।