
जीई रोड पर आमानाका इलाके का करीब 2 किमी का दायरा जल्द ही यूथ हब बन जाएगा। अभी इस इलाके में लाइब्रेरी, कालेज-यूनिवर्सिटी, स्वीमिंग पूल, हॉकी ग्राउंड, स्टेडियम के साथ-साथ चौपाटी है। कमी केवल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स की है। स्टेडियम बनने से युवाओं के लिए ब
.
इसी के साथ इस क्षेत्र को यूथ हब बनाने का कांसेप्ट भी पूरा हो जाएगा। रायपुर में ई-बस शुरू होने के साथ ही आमानाका का पुराना बस डिपो बंद कर दिया जाएगा। जरवाय में नगर निगम करीब 5 एकड़ क्षेत्र में नया बस डिपो तैयार कर रहा है। आमानाका डिपो की खाली जमीन पर ही स्टेडियम का काम शुरू होगा।
स्टेडियम में सभी तरह के इंडोर गेम्स हो सकेंगे। स्टेडियम की दर्शक क्षमता 870 की होगी। स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में जिम और मेडिटेशन हॉल भी होगा। स्टेडियम के लिए जल्द ही टेंडर आमंत्रित किया जाएगा। वर्ष 2026 तक में मई-जून तक प्रोजेक्ट पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
ये सुविधाएं होंगी {एक जिम {एक हैंडबॉल कोर्ट {दो वालीबॉल कोर्ट {दो बैडमिंटन कोर्ट {दो जूडो मैट {दो रेसरिंग मैट्स {दो कबड्डी एरिया {एक मेडिटेशन हॉल {टेबल टेनिस {एक लॉकर रूम {चेंजिंग रूम।
केंद्र से मिल चुकी है मंजूरी जरवाय शिफ्ट होगा डिपो खेलो इंडिया के तहत आमानाका में हम युवाओं के लिए मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाएंगे। डिपो को जरवाय में शिफ्ट किया जा रहा है। स्टेडियम के लिए बजट की भी मंजूरी केंद्र से मिल चुकी है। जल्द ही इसका टेंडर जारी करेंगे। -मीनल चौबे, महापौर, रायपुर
100 कारों की पार्किंग बनाएंगे, साथ में वॉकिंग के लिए पाथ-वे भी खेल मैदान के आस-पास पार्किंग की बड़ी समस्या रहती है। इस दिक्कत को दूर करने स्पोटर्स कांप्लेक्स में 100 कारों की क्षमता वाली पार्किंग बनाई जाएगी। कांप्लेक्स का डिजाइन इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि आसपास ग्रीनरी का पूरा ध्यान रखा जाएगा। परिसर के चारों ओर पेड़ लगाए जाएंगे। एक गार्डन भी होगा। यहां पर वाकिंग के लिए पाथवे होगा। लोग सुबह-शाम यहां पर वाकिंग कर सकेंगे। मूलभूत सुविधाएं भी होंगी।