रेत माफिया ने कांस्टेबल को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला, छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में हुई वारदात

Author name

May 12, 2025


Sand Mafia Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में रेत माफिया की बर्बरता सामने आई है, जहां अवैध रेत उत्खनन रोकने गई पुलिस टीम पर माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में एक आरक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Mon, 12 May 2025 11:23:40 AM (IST)

Updated Date: Mon, 12 May 2025 11:30:53 AM (IST)

रेत माफिया ने कांस्टेबल को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला, छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में हुई वारदात

HighLights

  1. कन्हर नदी के किनारे अवैध रेत खनन किया जा रहा था।
  2. सूचना पर पुलिस टीम अवैध खनन को रोकने के लिए पहुंची।
  3. ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की तो ऊपर चढ़ा दिया।

नईदुनिया प्रतिनिधि, अंबिकापुर। बलरामपुर ज़िले में अवैध रेत उत्खनन रोकने के प्रयास में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक शिवबचन सिंह की जान चली गई। यह घटना रविवार की रात सनावल थाना क्षेत्र के ग्राम लिबरा में घटित हुई, जहां अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश में आरक्षक को ट्रैक्टर से टक्कर मार दिया गया। गंभीर रूप से घायल आरक्षक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

रविवार रात लगभग 11 बजे वन विभाग को सनावल क्षेत्र के ग्राम कुशफर के समीप वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण की सूचना मिली थी। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम के साथ सनावल थाना के चार आरक्षक मौके पर रवाना हुए। मौके पर पहुंचकर विभागीय अधिकारियों ने अतिक्रमण के विरुद्ध पंचनामा तैयार कर कार्रवाई की।

naidunia_image

इसके बाद टीम को सूचना मिली कि ग्राम लिबरा में कन्हर नदी के किनारे अवैध रेत खनन किया जा रहा है। टीम जैसे ही लिबरा पहुंची , वहां मौजूद अवैध रूप से रेत भरते ट्रैक्टर चालक पुलिस और वन विभाग की टीम को देखकर भागने लगे।

ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की

आरक्षक शिवबचन सिंह (43) ने एक ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने रुकने के बजाय तेजी से ट्रैक्टर बढ़ाते हुए उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया। ट्रैक्टर की चपेट में आने से आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए।

अस्पताल ले जाते वक्त हो गई मौत

घटना की सूचना मिलते ही सनावल थाना प्रभारी दिव्यकांत पांडेय मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल आरक्षक को तत्काल रामानुजगंज के 100 बिस्तर अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की गई। लेकिन रास्ते में ही आरक्षक शिवबचन सिंह ने दम तोड़ दिया।

naidunia_image

ट्रैक्टर ड्राइवर की पहचान करने की कोशिश

थाना प्रभारी दिव्यकांत पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग की टीम के साथ रात में अवैध अतिक्रमण और रेत खनन पर कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान यह दुखद घटना घटित हुई पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैक्टर चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

नदी से रेत निकालकर झारखंड ले जा रहे थे

पिछले कुछ दिनों से झारखंड के रेत तस्कर बलरामपुर जिले के सनावल थाना क्षेत्र में कन्हर नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर झारखंड ले जा रहे थे। गांववालों द्वारा इसका लगातार विरोध किया जा रहा था। शनिवार को ग्रामीण अवैध रेत खनन स्थल पर पहुंच गए थे। विरोध को देखते हुए रेत से भरे तीन ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त भी किया था।



Source link