
सुना दुकान देखकर चोरी करने वाले भिलाई के दो चोरों को बालोद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 3 मई को इन चोरों ने बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम झलमला के देवांगन कृषि केंद्र की दुकान का गल्ला तोड़कर दिनदहाड़े 1.20 लाख रुपए पार कर दिए थे। घटना की श
.
एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने बताया कि चोरी की घटना के बाद पुलिस ने त्रिनयन एप की मदद से घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को गहराई से खंगाला। जांच के दौरान दो संदिग्धों की पहचान हुई।
इसके बाद बालोद से लेकर गुंडरदेही और दुर्ग तक सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। जिसमें एक आरोपी की पहचान मोहम्मद जुनैद के रूप में हुई। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर जुनैद ने अपने साथी मोहम्मद अदनान के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली।
चोरी के मामले में पहले भी जा चुके जेल
बालोद टीआई रविशंकर पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोहम्मद अदनान खान (23 वर्ष) निवासी कैंप-1 संग्राम चौक, भिलाई और मोहम्मद जुनैद (20 वर्ष) निवासी इंदु आईटीआई कोहका, भिलाई शामिल हैं। इनमें से मोहम्मद जुनैद पहले भी राजनांदगांव और बालोद में चोरी के मामलों में पहले भी जेल जा चुका है।
उनके कब्जे से चोरी में उपयोग किया गया बाइक, 5 हजार रुपए नगद बरामद किया गया। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।