इससे पहले की वह टैंकर को ओवरटेक कर पाता, टैंकर के पिछले हिस्से से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद वह बाइक से उछलकर मुख्य मार्ग के एक ओर फेंका गया। इससे उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई।
By Apurv Singh
Publish Date: Sat, 30 Nov 2024 11:42:12 PM (IST)
Updated Date: Sat, 30 Nov 2024 11:42:12 PM (IST)

HighLights
- नगर के मुख्य मार्ग में दुर्घटना
- भारी वाहन की आवाजाही से यातायात व्यवस्था बदहाल
- प्रतापपुर थानांतर्गत पोड़ी मोड़ का रहने वाला था शिवकुमार कुशवाहा
नईदुनिया न्यूज, प्रतापपुर: शुक्रवार रात नगर पंचायत प्रतापपुर के मुख्य मार्ग में ओवरटेक करने के दौरान एक बाइक सवार किशोर डीजल लोड टैंकर की चपेट में आ गया। नाबालिग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जानकारी अनुसार प्रतापपुर थानांतर्गत पोड़ी मोड़ का रहने वाला शिवकुमार कुशवाहा पिता चंद्रशेखर कुशवाहा उम्र 17 वर्ष बाइक क्रमांक सीजी 29 एएफ 7994 से रात साढ़े आठ बजे के लगभग प्रतापपुर के सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाले मुख्य मार्ग से अपने घर पोड़ी मोड़ जा रहा था। इसी दौरान उसके आगे-आगे जा रहे डीजल लोड टैंकर क्रमांक सीजी 07 सीजे 6755 को ओवरटेक करने का प्रयास करने लगा। इससे पहले की वह टैंकर को ओवरटेक कर पाता, टैंकर के पिछले हिस्से से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद वह बाइक से उछलकर मुख्य मार्ग के एक ओर फेंका गया। इससे उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई। अत्यधिक रक्तस्र्राव के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी व जवानों ने शव को अपने कब्जे में लेकर एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया था। सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया गया। इधर टैंकर चालक ने रात में ही थाने पहुंच खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था। उक्त मामले में प्रतापपुर पुलिस दुर्घटना कारित टैंकर को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
टैंकर के सामने आए मवेशियों के कारण हुआ हादसा-
शुक्रवार को हुई इस घटना में जब बाइक सवार टैंकर को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था उसी दौरान कुछ मवेशी टैंकर के सामने आ गए। मवेशियों को बचाने के चक्कर में टैंकर चालक पीछे से आ रहे बाइक सवार नाबालिग को देख नहीं पाया और बाइक टैंकर के पिछले हिस्से से भिड़ गई जिसके कारण बाइक चला रहे नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान नाबालिग ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। यदि उसने हेलमेट पहना होता तो उसकी जान बच सकती थी क्योंकि उसकी मौत का कारण सिर में लगी गंभीर चोट को माना जा रहा है।
बदहाल यातायात व्यवस्था से लोगों में आक्रोश-
बता दें कि शुक्रवार को प्रतापपुर में बाजार भी लगता है। इसमें आसपास व दूरदराज क्षेत्र से बड़ी संख्या में छोटे बड़े वाहन व पैदल चलने वाले लोगों का आना जाना लगा रहता है। इसके कारण रोजाना जाम की स्थिति में बने रहने वाले मुख्य मार्ग पर यातायात का और भी ज्यादा दबाव बढ़ जाता है। दबाव बढ़ने से मुख्य मार्ग के अलावा अन्य स्थानों पर भी जाम की स्थिति निर्मित होती रहती है। यातायात की इस बदहाल व्यवस्था में सुधार के लिए नगर के लोग लंबे समय से रिंग रोड की मांग कर रहे हैं। पर शासन प्रशासन मांग को लेकर उदासीन बना हुआ है जिसके कारण अब लोगों में आक्रोश पनपने लगा है।
बच्चों की जान जोखिम में डाल रहे अभिभावक
बता दें कि नगर पंचायत प्रतापपुर के मुख्य मार्ग में रोजाना दर्जनों की संख्या में स्कूली व अन्य नाबालिग बच्चों को गियर वाली बाइक को किसी डर भय के सरपट दौड़ाते हुए देखा जा सकता है। दुर्घटना से अनजान यह बच्चे बाइक चलाते हुए भीड़भाड़ वाले इलाकों से पूरी रफ्तार के साथ निकलते हैं। इस दौरान बाइक में उनके साथ अन्य बच्चे भी बैठे रहते हैं। नगर के भीतर कुछ बच्चों को चारपहिया वाहन चलाते भी देखा जा सकता है। माना कि बच्चे नासमझ होते हैं पर अभिभावकों में तो इतनी समझ होनी ही चाहिए कि वे अपने नाबालिग बच्चों को बाइक देकर उनकी जान को जोखिम में न डालें।