उत्तर पुस्तिकाओं की उपयोगिता का कोई रिकार्ड भी नहीं है और न ही ये उत्तर पुस्तिकाएं विश्वविद्यालय के पास हैं। सूचना के अधिकार के तहत यह गड़बड़ी उजागर हुई है। शिकायत पर कुलपति प्रो प्रेमप्रकाश सिंह ने कमेटी गठित कर जांच कराने की बात कही है।
By Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Sun, 01 Dec 2024 10:08:25 AM (IST)
Updated Date: Sun, 01 Dec 2024 10:08:25 AM (IST)

HighLights
- अंबिकापुर में उत्तर पुस्तिका खरीदी में बड़ा घोटाला किया गया है।
- विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण की आवश्यकता ही नहीं थी
- छात्र संगठन ने सूचना के अधिकार के तहत यह गड़बड़ी उजागर की है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, अंबिकापुर। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर में उत्तर पुस्तिका खरीदी में बड़ा घोटाला किया गया है।कोरोना काल में आनलाइन माध्यम से परीक्षाएं हुई। विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण की आवश्यकता ही नहीं थी इसके बाद भी विश्वविद्यालय ने 22 लाख से अधिक उत्तर पुस्तिकाएं एवं पूरक उत्तर पुस्किाओं की खरीदी कर ली।
छात्र-छात्राओं ने स्वयं उत्तर पुस्तिकाएं खरीदीं थी
शैक्षणिक सत्र 2019-20 एवं 2020-21 में कोरोना के कारण संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन माध्यम से परीक्षाएं ली थी। घर बैठे परीक्षा देने की सुविधा में छात्र-छात्राओं ने स्वयं उत्तर पुस्तिकाएं खरीदीं। लिफाफे में उत्तर पुस्तिकाएं पोस्ट आफिस के माध्यम से जमा की गई। कोरोनाकाल में भी विश्वविद्यालय ने पांच लाख उत्तर पुस्तिकाएं और 17 लाख 30 हजार पूरक उत्तर पुस्तिकाएं खरीद लीं।
आजाद सेवा संघ छात्र संगठन ने कुलपति से शिकायत की
आजाद सेवा संघ छात्र संगठन ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी लेकर कुलपति से शिकायत की है।
विश्वविद्यालय के पास उत्तर पुस्तिकाओं का स्टॉक रजिस्टर भी नहीं है, जिसमें यह दर्ज हो कि, ये उत्तर पुस्तिकाएं कहां गईं और कहां हैं।
लाखों रुपये की गड़बड़ी
आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा का आरोप है कि उत्तर पुस्तिकाएं खरीदने का प्रमाणित बिल भी नहीं दिया गया, जिससे पता चल सके कि ये उत्तर पुस्तिकाएं कितनी राशि में खरीदी गईं लेकिन इसमें लाखों रुपये की गड़बड़ी की गई है।
कुलपति ने दिया जांच का भरोसा
संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो प्रेमप्रकाश सिंह की पदस्थापना से पहले का यह मामला है। अब शिकायत सामने आने पर उन्होंने जांच का भरोसा दिया है।
कुलपति ने कहा कि शिकायत की जांच कराई जाएगी। जांच के लिए कमेटी बनाई जा रही है। मामले में जो भी दोषी होंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़े …
नियमों के उल्लंघन पर होगी दंडात्मक कार्रवाई, डीजे एवं विवाह घर संचालकों की एसडीएम ने ली बैठक
एसडीएम शिवानी जायसवाल की अध्यक्षता में अनुविभाग सूरजपुर अंतर्गत डीजे एवं विवाह घर संचालकों की बैठक जनपद कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई। संचालकों को उच्चतम न्यायालय द्वारा पूर्व में पारित आदेश दिशा निर्देशों के संबंध में जानकारी दी गई।
शहर के औद्योगिक, वाणिज्य, आवासीय और शांत क्षेत्र में दिन व रात के समय ध्वनि विस्तारक यंत्र की रखे जाने वाली सीमा की जानकारी देते हुए नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई।
उन्हें सचेत भी किया गया कि नियमों के उल्लंघन पर उन पर दंडात्मक कार्रवाई के साथ कोलाहल अधिनियम के तहत एफआईआर एवं डीजे साऊंड सिस्टम की जब्ती की जाएगी।