अंबिकापुर में बड़ा सड़क हादसा… ट्रक से टकराई कार, चार युवकों की मौत

Author name

March 26, 2025


रायपुर से मैनपाट जाने के लिए निकले युवकों की कार अंबिकापुर-बिलासपुर हाईवे पर एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार में सवार चार युवकों को मौके पर ही मौत हो गई, एक घायल ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। दो युवक की बॉडी कार में फंस गई थी। कटर कार को काटकर उन्हें बाहर निकाला गया।

By Prashant Pandey

Publish Date: Sun, 01 Dec 2024 10:24:33 AM (IST)

Updated Date: Sun, 01 Dec 2024 11:47:25 PM (IST)

अंबिकापुर में बड़ा सड़क हादसा... ट्रक से टकराई कार, चार युवकों की मौत
अंबिकापुर में सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त कार और मारे गए युवक।

HighLights

  1. घर पर जगदलपुर जाने का बोलकर निकले थे युवक।
  2. कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
  3. हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर वहां से भाग गया था।

नईदुनिया प्रतिनिधि, अंबिकापुर(Ambikapur Accident)। अंबिकापुर – बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार व ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में रायपुर के कार सवार चार दोस्तों की मौत हो गई। एक युवक को गंभीर हालत में अंबिकापुर से रायपुर रिफर किया गया है। दुर्घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है।

रायपुर के चंगोराभाठा निवासी पांच दोस्त शनिवार रात को स्कोडा कार क्रमांक सीजी 04 पीडब्ल्यू 0203 से घर से निकले थे। सभी मैनपाट घूमने जा रहे थे। रविवार की भोर पांच बजे उदयपुर के नजदीक गुमगा गांव में वे दुर्घटना के शिकार हो गए। सामने से आ रही तेज गति की ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीएस 3927 की कार की जोरदार टक्कर हो गई।कार का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कटर से काटकर मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल पांचवें युवक को मेडिकल कालेज अस्पताल के आइसीयू में भर्ती किया गया। नाजुक हालत में उसे रायपुर रिफर किया गया है। मृतकों के स्वजन देर शाम उदयपुर पहुंच गए हैं।

naidunia_image

खुल गए थे सभी एयर बैग

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार का सामने का हिस्सा ट्रक में जाकर घुस गया था। तेज भिड़ंत होने के कारण कार के सभी एयरबैग खुल गए थे। इसके बाद भी चार सवार की जान नहीं बच सकी। उनकी मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला जा सका।

naidunia_image

कटर की मदद से शवों को निकाला बाहर

हादसे की सूचना मिलते ही उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची थी। कार इतनी क्षतिग्रस्त हो चुकी थी कि शवों को निकालने के लिए कटर का सहारा लेना पड़ा। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी।

naidunia_image

दो लोग गाड़ी में फंस गए थे। उन्हें मुश्किल से बाहर निकाला जा सका। मृतकों के स्वजन को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद युवकों के संबंध में विस्तृत जानकारी मिल सकेगी। तेज गति को दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है।

ट्रक ड्राइवर भाग गया

घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर वाहन छोड़कर भाग गया है। सुबह क्षेत्र में धुंध भी थी। जहां दुर्घटना हुई वहां मोड़ और ढलान है। दुर्घटनास्थल के अवलोकन के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि अंबिकापुर की ओर से जा रहे ट्रक सामने जा रहे किसी वाहन को ओवरटेक कर रहा होगा। ओवरटेक के दौरान ही सामने से आ रही कार की जोरदार टक्कर हो गई होगी।

कोहरे के साथ तेज गति दुर्घटना का कारण

सरगुजांचल में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। भोर में कोहरा भी छा रहा है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इनकी गति काफी अधिक रही होगी। घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं है लेकिन घटनास्थल की परिस्थितियों को देखने के बाद संभावना जताई जा रही है कि कोहरा के बीच ट्रक चालक सामने जा रही किसी वाहन को ओवरटेक कर रहा होगा। उसी दौरान सामने से कार आ गई और टक्कर हो गई। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक सड़क के बीचों-बीच खड़ी थी जबकि कार अपनी दिशा में ही था।

30 दिन में 64 हादसे,34 की मौत , 49 घायल

सरगुजा जिले में एक नवंबर से 30 नवंबर तक कुल 64 सड़क हादसे हुए हैं। इनमें 34 लोगों की मृत्यु हुई है। 49 लोग घायल हुए हैं। सरगुजा से होकर तीन राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरी है। इनमें सर्वाधिक हादसे हुए हैं।

मृतकों में जिम संचालक व निजी कंपनी का कर्मचारी

01- संजू साहू पिता गणेश राम साहू (28) एसएस फिटनेस जिम रायपुर का संचालन करता था।

02- राहुल साहू पिता दाऊलाल साहू (27) कंप्यूटर पार्टस दुकान में काम करता था।

03- दुष्यंत देवांगन पिता विनोद देवांगन (22) आटोमोबाइल दुकान का कर्मचारी था।

04- स्वप्निल हेमने पिता गोपीचंद हेमने (27) प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था।

(सभी मृतक न्यू चंगोराभाठा, शिवनगर थाना डीडीनगर रायपुर के रहने वाले थे)

0 घायल डिगेश साहू की हालत नाजुक है। वह भी न्यू चंगोराभाठा शिवनगर रायपुर का रहने वाला है।

इकलौते पुत्र थे तीन मृतक, स्वजन में मातम

दुर्घटना में मृत संजू साहू, राहुल साहू व स्वप्निल हेमने इकलौते पुत्र थे। हादसे में इनकी मौत की खबर सभी के स्वजन को नहीं दी गई थी। सिर्फ यह बताया गया था कि हादसा हुआ है। शाम को मृतकों के स्वजन उदयपुर पहुंचे। अपनों का शव देखकर वे बिलख पड़े। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को स्वजन को सौंप दिया है। शव लेकर स्वजन रायपुर रवाना हो गए हैं।



Source link