छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव में अजब मामला… जिस चिह्न पर किया प्रचार, बैलेट पेपर में एक-दूसरे को मिल गए

Author name

March 21, 2025


छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में पंचायत चुनाव के दौरान एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां के भैयाथान विकासखंड के ग्राम पंचायत डुमरिया में सरपंच पद के लिए चुनाव हो रहे थे, लेकिन मतदान के दौरान यह पता चला कि दो प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न बदल दिए गए थे।

By Prashant Pandey

Publish Date: Mon, 17 Feb 2025 12:22:16 PM (IST)

Updated Date: Mon, 17 Feb 2025 01:29:37 PM (IST)

छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव में अजब मामला... जिस चिह्न पर किया प्रचार, बैलेट पेपर में एक-दूसरे को मिल गए
इस तहर बैलेट पेपर पर बदल गए चुनाव चिह्न।

HighLights

  1. मतदान केंद्र पर विरोध प्रदर्शन, ग्रामीणों ने चुनाव रद करने की मांग की।
  2. दो प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न बदलने से मतदान प्रक्रिया प्रभावित हुई।
  3. प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

नईदुनिया प्रति‍निधि, अंबिकापुर। सूरजपुर जिले के भैयाथान विकासखंड के ग्राम पंचायत डुमरिया में सरपंच पद के चुनाव को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। गांववाले सरपंच का चुनाव स्थगित करने की मांग पर अड़े हुए हैं। सरपंच पद के प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थकों का आरोप है कि बैलेट पेपर में चुनाव चिह्न ही बदल गया है।

इस पंचायत में सरपंच के कुल चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। ग्रामीणों का दावा है कि सरपंच पद के प्रत्याशी रामकेश्वर मरावी को नारियल पेड़ छाप तथा रामप्रताप मरावी को गिलास चुनाव चिह्न आवंटित किया था।

दो प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न गलत

इसी चुनाव चिह्न के आधार पर इन दोनों प्रत्याशियों ने गांव में घूम-घूम कर चुनाव प्रचार भी किया था। सोमवार सुबह जब गांववालों के साथ सरपंच पद के प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदान केंद्र में पहुंचे तो पता चला कि बैलेट पेपर में दो प्रत्याशियों का चुनाव चिह्न ही गलत आवंटित कर दिया गया है।

naidunia_image

सरपंच के लिए मतदान बंद हो गया

रामकेश्वर मरावी को नारियल पेड़ छाप की जगह गिलास छाप तथा रामप्रताप मरावी को गिलास छाप की जगह नारियल पेड़ चुनाव चिह्न वाला बैलेट पेपर दिया जा रहा था। इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया। शुरू में कुछ मत पड़े और उसके बाद सरपंच के लिए मतदान बंद हो गया है।

गांव वाले सरपंच का चुनाव रद करने की मांग कर रहे है। अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। यह वाकई में चूक है या फिर सरपंच पद के प्रत्याशियों ने ही छाप की सही तरीके से जानकारी नहीं ली है यह स्पष्ट नहीं है।

naidunia_image

सरपंच प्रत्याशियों का दावा है कि गांव के बहुसंख्यक मतदाता नाम के बजाय चुनाव चिह्न को आधार बनाकर मतदान करते हैं ऐसे में चुनाव चिह्न बदल जाने का असर चुनाव परिणाम पर पड़ेगा।

अधिकारियों के मतदान केंद्र पहुंचने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी। अभी सरपंच की वोटिंग नहीं हो रही है। गांव वाले मतदान केंद्र के बाहर ही जमे हुए हैं। यह गांव एसईसीएल भटगांव क्षेत्र से लगा हुआ है।



Source link