छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में पंचायत चुनाव के दौरान एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां के भैयाथान विकासखंड के ग्राम पंचायत डुमरिया में सरपंच पद के लिए चुनाव हो रहे थे, लेकिन मतदान के दौरान यह पता चला कि दो प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न बदल दिए गए थे।
By Prashant Pandey
Publish Date: Mon, 17 Feb 2025 12:22:16 PM (IST)
Updated Date: Mon, 17 Feb 2025 01:29:37 PM (IST)

HighLights
- मतदान केंद्र पर विरोध प्रदर्शन, ग्रामीणों ने चुनाव रद करने की मांग की।
- दो प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न बदलने से मतदान प्रक्रिया प्रभावित हुई।
- प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, अंबिकापुर। सूरजपुर जिले के भैयाथान विकासखंड के ग्राम पंचायत डुमरिया में सरपंच पद के चुनाव को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। गांववाले सरपंच का चुनाव स्थगित करने की मांग पर अड़े हुए हैं। सरपंच पद के प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थकों का आरोप है कि बैलेट पेपर में चुनाव चिह्न ही बदल गया है।
इस पंचायत में सरपंच के कुल चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। ग्रामीणों का दावा है कि सरपंच पद के प्रत्याशी रामकेश्वर मरावी को नारियल पेड़ छाप तथा रामप्रताप मरावी को गिलास चुनाव चिह्न आवंटित किया था।
दो प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न गलत
इसी चुनाव चिह्न के आधार पर इन दोनों प्रत्याशियों ने गांव में घूम-घूम कर चुनाव प्रचार भी किया था। सोमवार सुबह जब गांववालों के साथ सरपंच पद के प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदान केंद्र में पहुंचे तो पता चला कि बैलेट पेपर में दो प्रत्याशियों का चुनाव चिह्न ही गलत आवंटित कर दिया गया है।
सरपंच के लिए मतदान बंद हो गया
रामकेश्वर मरावी को नारियल पेड़ छाप की जगह गिलास छाप तथा रामप्रताप मरावी को गिलास छाप की जगह नारियल पेड़ चुनाव चिह्न वाला बैलेट पेपर दिया जा रहा था। इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया। शुरू में कुछ मत पड़े और उसके बाद सरपंच के लिए मतदान बंद हो गया है।
गांव वाले सरपंच का चुनाव रद करने की मांग कर रहे है। अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। यह वाकई में चूक है या फिर सरपंच पद के प्रत्याशियों ने ही छाप की सही तरीके से जानकारी नहीं ली है यह स्पष्ट नहीं है।
सरपंच प्रत्याशियों का दावा है कि गांव के बहुसंख्यक मतदाता नाम के बजाय चुनाव चिह्न को आधार बनाकर मतदान करते हैं ऐसे में चुनाव चिह्न बदल जाने का असर चुनाव परिणाम पर पड़ेगा।
अधिकारियों के मतदान केंद्र पहुंचने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी। अभी सरपंच की वोटिंग नहीं हो रही है। गांव वाले मतदान केंद्र के बाहर ही जमे हुए हैं। यह गांव एसईसीएल भटगांव क्षेत्र से लगा हुआ है।