छात्राओं से अश्लील हरकत, शिक्षक व प्रधानपाठिका पर प्राथमिकी

Author name

March 25, 2025


माडल स्कूल में शिक्षक द्वारा छात्राओं से अश्लील हरकत की घटना ने शिक्षा विभाग को शर्मसार कर दिया है। छात्राओं से अश्लील हरकत करने की शिकायत प्रशासनिक टीम की जांच में सही साबित होने पर स्कूल के आरोपित शिक्षक व घटना पर पर्दा डालने वाली प्रभारी प्रधानपठिका के विरुद्ध बीईओ की रिपोर्ट पर भटगांव पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है।

By Anang Pal Dixit

Publish Date: Mon, 02 Dec 2024 12:21:27 AM (IST)

Updated Date: Mon, 02 Dec 2024 12:21:27 AM (IST)

छात्राओं से अश्लील हरकत, शिक्षक व प्रधानपाठिका पर प्राथमिकी

HighLights

  1. छात्राओं की शिकायत पर कलेक्टर ने गठित की थी जांच कमेटी
  2. अश्लील हरकत पर पर्दा डाल रही थी प्रधानपाठिका
  3. आरोप सही पाए जाने पर दोनों निलंबित

नईदुनिया न्यूज, बिश्रामपुर: सूरजपुर जिले के एक गांव स्थित सरकारी माडल स्कूल में गुरु – शिष्य परंपरा को कलंकित करने का मामला प्रकाश में आया है। माडल स्कूल में शिक्षक द्वारा छात्राओं से अश्लील हरकत की घटना ने शिक्षा विभाग को शर्मसार कर दिया है। छात्राओं से अश्लील हरकत करने की शिकायत प्रशासनिक टीम की जांच में सही साबित होने पर स्कूल के आरोपित शिक्षक व घटना पर पर्दा डालने वाली प्रभारी प्रधानपठिका के विरुद्ध बीईओ की रिपोर्ट पर भटगांव पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है। इधर आरोपित शिक्षक व प्रभारी प्रधानपठिका को निलंबित भी कर दिया गया है।

पूरा घटनाक्रम एक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का है। इस विद्यालय में 137 छात्र छात्राएं अध्ययनरत है। वही यहां छह शिक्षक पदस्थ है। इनमे दो पुरुष व चार महिलाएं हैं। उक्त विद्यालय की डेढ़ दर्जन से अधिक नाबालिग छात्राओं ने शिक्षक सुमन कुमार रवि के खिलाफ अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर एस जयवर्धन से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। पीड़ित छात्राओं का कहना है कि आरोपित शिक्षक द्वारा लंबे समय पढ़ाई के बहाने उनके साथ अश्लील हरकत की जा रही थी। वे लोकलाज के भय से किसी को कुछ नही बता पा रही थी। लगातार मानसिक प्रताड़ना का शिकार होने पर उन्होंने शिकायत की।

जांच कमेटी ने आरोपों को सच पाया-

नाबालिग छात्राओं के साथ आपत्तिजनक हरकत की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर एस जयवर्धन ने प्रतापपुर एसडीएम ललिता भगत की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की। जांच कमेटी में जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुन्नू लाल ध्रुवे भी शामिल रहे। मंगलवार को जांच कमेटी ने उक्त गांव पहुंच कर पीड़ित छात्राओं से पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया। जांच में आरोपित शिक्षक सुमन कुमार रवि पर लगाए गए आरोप सही पाए गए। जांच कमेटी ने पाया कि घटना की जानकारी होने के बावजूद विद्यालय की प्रभारी प्रधानपाठिका मेरी अनीता बेक ने तथ्यों को छुपाने का प्रयास किया। जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर ने मामले में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने का निर्देश दिया।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुन्नू लाल ध्रुवे की रिपोर्ट पर भटगांव पुलिस ने गणित विषय के आरोपित शिक्षक सुमन कुमार रवि निवासी जरही भटगांव तथा नवापारा अंबिकापुर निवासी प्रधानपाठिका मेरी अनीता बेक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 74, 75, 79 एवं पास्को एक्ट की धारा 8 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है।

संयुक्त संचालक शिक्षा ने की कार्रवाई-

मामले की गंभीरता को देखते हुए संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा हेमंत उपाध्याय ने आरोपित शिक्षक सुमन कुमार रवि एवं प्रधानपाठिका मेरी अनीता बेक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

डीईओ सूरजपुर रामललित पटेल ने बताया कि घटना निंदनीय है। संबंधित शिकायत जांच में सही पाई गई। आरोपित शिक्षक व जानकारी होने के बावजूद तथ्यों को छिपाने वाली प्रधानपठिका के विरुद्ध अपराध दर्ज कराए जाने के साथ ही उन्हें निलंबित कर दिया गया है।



Source link