ग्रामीणों ने बताया कि अशफाक उल्लाह की शान शौकत देखकर वे उसके झांसे में आ गए। दर्जनों ग्रामीणों ने चंद दिनों में रकम डबल होने की लालच में आकर अपनी जमीन बैंक में गिरवी रखकर ली गई ऋण की पूरी रकम अशफाक उल्लाह को दे दी। इसमे उसका पूरा सिंडिकेट शामिल था। ठगी का शिकार होने के कारण वे सभी बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं।
By Anang Pal Dixit
Publish Date: Sat, 30 Nov 2024 10:58:35 PM (IST)
Updated Date: Sat, 30 Nov 2024 10:58:35 PM (IST)

HighLights
- डेढ़ दर्जन लोगों ने अशफाक उल्लाह पर लगाया डेढ़ करोड़ की ठगी का आरोप
- गिरफ्तारी के बाद कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे रहे लोग
- शनिवार को करीब डेढ़ दर्जन लोगों ने कोतवाली पहुंचे थे
नईदुनिया न्यूज, सूरजपुर: ट्रेडिंग व शेयर मार्केटिंग के जरिए रकम दोगुना कर देने के नाम पर तीन मामलों में 74 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में केजीएन हार्डवेयर के संचालक शिवप्रसादनगर निवासी अशफाक उल्लाह और उसके पिता हाजी जरीफ उल्लाह की गिरफ्तारी के बाद ठगी के अन्य शिकार अब कोतवाली पहुंच कर शिकायत कर रहे हैं।
शनिवार को करीब डेढ़ दर्जन लोगों ने कोतवाली पहुंचकर करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी का आरोप अशफाक उल्लाह समेत उसके पिता और अशफाक सिंडिकेट के एजेंटों पर लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। इधर चार दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर लिए गए मास्टर माइंड अशफाक से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूरे मामले में अब चौकाने वाले तथ्य भी सामने आ रहे है। ठगी के आरोपित पिता पुत्र की गिरफ्तारी के बाद कोतवाली पहुंचे ठगी का शिकार ग्रामीणों ने हैरान कर देने वाली बातें बताई। उन्होंने बताया कि अशफाक उल्लाह की शान शौकत देखकर वे उसके झांसे में आ गए। दर्जनों ग्रामीणों ने चंद दिनों में रकम डबल होने की लालच में आकर अपनी जमीन बैंक में गिरवी रखकर ली गई ऋण की पूरी रकम अशफाक उल्लाह को दे दी। इसमे उसका पूरा सिंडिकेट शामिल था। ठगी का शिकार होने के कारण वे सभी बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं।
ऐसी थी शान शौकत, ऐसे देता था गिफ्ट-
पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि अशफाक उल्लाह ने कई लोगों की रकम दोगुनी कर दी है। वह बीएमडब्ल्यू, फॉर्च्यूनर, थार, वरना जैसी लग्जरी एवं महंगी गाड़ियों में चलता था। उसने पैसा लगाने वाले कई बड़े कारोबारी को गिफ्ट के रूप में महंगी गाड़ियां भी दी है। तकरीबन सौ लोगों को उसने बुलेट मोटरसाइकिल गिफ्ट में दी है। यही वजह है कि ग्रामीण लोगों ने भी उसके प्रलोभन में आकर अपने जीवन भर की कमाई और बैंक से लिया गया लोन उसे दे दिया था।
स्वजन को भी बनाया ठगी का शिकार-
22 वर्ष की छोटी उम्र में शिवप्रसादनगर जैसे छोटे से गांव में रहने वाला अशफाक उल्लाह महाठग नटवर लाल के रूप में सुर्खियों में है। इस बात की चर्चा है कि उसने अपने रिश्तेदारों को भी ठगी का शिकार बनाया है। इसके अलावा जिले में ही नही संभाग भर के सैकड़ो लोग उसके झांसे में आकर सौ करोड़ से अधिक की ठगी का शिकार हुए है।
गिरफ्तारी के बाद शिकायत करने कोतवाली पहुंचे लोग-
इधर ठगी के मास्टरमाइंड अशफाक उल्लाह एवं उसके पिता की गिरफ्तारी की खबर मिलने के बाद शनिवार को करीब डेढ़ दर्जन लोगों ने कोतवाली थाना पहुंचकर अशफाक उल्लाह समेत उसके पिता एवं उसके एजेंटों के खिलाफ करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी करने की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। शिकायत करने कोतवाली पहुंचे ग्राम भंवराही निवासी मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि अशफाक उल्लाह समेत उसके पिता एवं सहयोगियों ने रकम डबल करने का झांसा देकर उसे 27 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया है। ग्राम सोनपुर निवासी लाल मोहम्मद ने बताया कि अशफाक उल्ला एवं अन्य लोगों ने उससे 20 लाख रुपए की ठगी की है। पंडोपारा कोरिया निवासी तहरुन निशा ने 14 लाख रुपये की ठगी की शिकायत की है। वहीं दतिमा निवासी जहांगीर आलम ने दस लाख रुपये, ग्राम जूर निवासी आसिफ मोहम्मद ने पांच लाख रुपये, कल्याणपुर निवासी अकबर अली ने पांच लाख रुपये, सोनपुर निवासी सुरेश साहू ने छह लाख रुपये, भवराही निवासी रशीद मोहम्मद ने पांच लाख रुपये, सोनपुर निवासी नईमुद्दीन अंसारी ने पांच लाख रुपये विष्णुपुर निवासी मोहम्मद यूनुस ने तीन लाख रुपये, सोनपुर निवासी रहमान ताज ने सात लाख रुपये एवं बिशनपुर निवासी जमीलउद्दीन ने तीन लाख रुपये की ठगी की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। समाचार लिखे जाने तक अशफाक उल्लाह एवं उसके सिंडिकेट द्वारा ठगी के शिकार ग्रामीणों का कोतवाली पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।
एडिशनल एसपी सूरजपुर संतोष महतो ने बताया कि अशफाक उल्लाह एवं उसके पिता की गिरफ्तारी के बाद ठगी के शिकार ग्रामीण रिपोर्ट लिखाने कोतवाली सूरजपुर पहुंच रहे हैं। हमने भी अपील की है कि रकम डबल करने के झांसे में आकर ठगी के शिकार हुए लोग कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराएं। जितनी भी शिकायतें आएंगे आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए पुलिस तत्पर है।