शिकायत की जांच में आरोप प्रमाणित पाए जाने पर गुरुवार को पटवारी को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई गई थी। भू स्वामी को रिश्वत की रकम देकर पटवारी कार्यालय भेजा गया। पटवारी ने अपने हाथों से रिश्वत की रकम ली। तत्काल एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पटवारी को रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया।
By Navodit Saktawat
Publish Date: Thu, 01 May 2025 04:43:15 PM (IST)
Updated Date: Thu, 01 May 2025 04:48:31 PM (IST)

HighLights
- एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने की कार्रवाई।
- यात्रा भत्ता देयक और चौहद्दी के लिए घूस।
- दोनों ही मामले में जांच अभी चल रही है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, अंबिकापुर। एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर की टीम ने सरगुजा और सूरजपुर जिले में रिश्वतखोरी के आरोप पर स्वास्थ्य विभाग के लेखापाल व संगठक तथा सूरजपुर जिले में एक पटवारी को गिरफ्तार किया है। सरगुजा जिले के स्वास्थ्य विभाग के दोनों कर्मचारी यात्रा भत्ता देयक भुगतान के बदले 10 हजार की रिश्वत ले रहे थे वहीं सूरजपुर जिले का पटवारी चौहद्दी बनाने के बदले 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। दोनों ही मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो की जांच अभी चल रही है।
- गुरुवार दोपहर एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर की टीम ने सरगुजा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में छापा मारा।
- यहां लेखापाल नंदराम पैकरा तथा संगठक कौशलेंद्र पांडेय को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा। इन दोनों के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने एंटी करप्शन ब्यूरो में लिखित शिकायत की थी।
- यात्रा भत्ता देयक भुगतान के बदले इन दोनों कर्मचारियों ने रिश्वत की मांग की थी।
- गुरुवार को जैसे ही कर्मचारियों ने रिश्वत की रकम दी वैसे ही एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वतखोरी में बराबरी के सहभागी रहे लेखापाल और संगठक को गिरफ्तार कर लिया।
- उधर सूरजपुर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की दूसरी टीम ने गुरुवार दोपहर डुमरिया हल्का के पटवारी भानु प्रताप सोनी को 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
- एक भूस्वामी ने पटवारी से चौहद्दी बनाने का आग्रह किया था। इस काम के बदले पटवारी ने रिश्वत मांगी थी। भू स्वामी ने एंटी करप्शन ब्यूरो टीम से शिकायत की थी।