स्टंटबाजी करने वाले स्टूडेंट्स होंगे निलंबित, जिला शिक्षाधिकारी ने दिया परीक्षा से वंचित करने का आदेश

Author name

March 20, 2025


सड़क पर खतरनाक स्टंटबाजी करने वाले छात्रों की पहचान कर ली गई है। उनके माता-पिता को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर छात्रों के चरित्र प्रमाण पत्र पर इसका उल्लेख किया जाएगा और अगली परीक्षा भी नहीं देने दी जाएगी।

By Shashank Shekhar Bajpai

Publish Date: Fri, 21 Feb 2025 04:51:28 PM (IST)

Updated Date: Fri, 21 Feb 2025 04:55:59 PM (IST)

स्टंटबाजी करने वाले स्टूडेंट्स होंगे निलंबित, जिला शिक्षाधिकारी ने दिया परीक्षा से वंचित करने का आदेश
स्टंट में इस्तेमाल किए गए चारपहिया 8 वाहनों के खिलाफ धारा 190, 182 एवं 355 के तहत FIR दर्ज।

HighLights

  1. 12 वीं के विद्यार्थियों की विदाई कार्यक्रम के बाद किया हुड़दंग।
  2. शहर की सड़कों में खतरनाक खेल दिखाने वाले स्टूडेंट्स फंसे।
  3. माता-पिता नोटिस जारी कर जवाब लेने के निर्देश प्राचार्य को दिए।

नईदुनिया प्रतिनिधि, अंबिकापुर। कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों की विदाई के नाम पर अंबिकापुर शहर की सड़कों पर चार पहिया वाहन में स्टंट करने वाले आत्मानंद स्कूल बतौली के 11 विद्यार्थियों की पहचान कर ली गई है। इन सभी विद्यार्थियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया गया है।

संबंधित विद्यार्थियों के अभिभावकों को नोटिस जारी कर जवाब लेने के निर्देश प्राचार्य को दिए गए हैं। जबाब संतोषप्रद नहीं होने पर विद्यार्थियों के चरित्र प्रमाण पत्र पर इसका उल्लेख करने तथा आगामी परीक्षा से वंचित करने का भी निर्देश दिया गया है।

जिला शिक्षाधिकारी द्वारा जारी उक्त आदेश से विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी मुश्किल में फंस गए हैं। बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर कुछ वीडियो प्रसारित हुए थे। यह वीडियो आत्मानंद स्कूल बतौली के विद्यार्थियों का बताया जा रहा था।

छात्रों के हाथ में दिखी थी शराब की बोतलें

तेजी से प्रसारित इन वीडियो में चार पहिया वाहनों में छात्र-छात्राएं शहर की सड़कों पर स्टंट करते नजर आ रहे थे। एकाध छात्रों के हाथ में शराब की बोतलें भी नजर आ रहीं थीं। कलेक्टर विलास भोसकर ने इसे गंभीरता से लिया था।

उनके निर्देश पर जिला शिक्षाधिकारी अशोक सिन्हा ने बतौली आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य से प्रतिवेदन मांगा था। प्राचार्य ने अपने प्रतिवेदन में स्कूल के बच्चों के शामिल होने की पुष्टि की थी। उनका दावा था कि विदाई समारोह औपचारिक रूप से दोपहर दो बजे तक आयोजित हुआ।

उसके बाद बच्चों को घर जाने की सलाह देकर परीक्षा पूर्व तैयारी के लिए छुट्टी दे दी गई थी। उनके द्वारा प्रसारित वीडियो के आधार पर 11 बच्चों की पहचान सुनिश्चित की गई थी।

इसी प्रतिवेदन के आधार पर जिला शिक्षाधिकारी अशोक सिन्हा ने बतौली आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य को पत्र जारी कर अनुशासनहीनता के आरोप पर संबंधित विद्यार्थियों को विद्यालय से निलंबित तथा वार्षिक परीक्षा 2025 से वंचित करने आदेशित किया है।

naidunia_image

कलेक्टर नाराज, शिक्षा विभाग की छवि हुई धूमिल

जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा ने स्वामी आत्मानंद स्कूल बतौली के प्राचार्य राजेश गुप्ता को पत्र जारी किया है। इसमें उल्लेख किया है कि विद्यालय के कक्षा 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा अंबिकापुर शहर के रिंग रोड एवं राष्ट्रीय राजमार्ग में चार पहिया वाहन से स्टंट किया था।

उनके हाथ में शराब की बोतल लहराने का वीडियो प्रसारित हुआ है। यह गंभीर अनुशासनहीनता, परिवहन विभाग के नियमों का उल्लंघन एवं कदाचरण की श्रेणी में आता है। इस अनुशासनहीनता से विभाग की छवि धूमिल हुई है। विद्यालय के प्रति जन सामान्य में असंतोष पनपा है।

कलेक्टर सरगुजा के द्वारा भी घटना पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई है एवं घटना में शामिल विद्यार्थियों को विद्यालय से निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य को आदेशित किया है कि जिन विद्यार्थियों की पहचान हुई है तत्काल उन्हें विद्यालय से निलंबित किया जाए।

यह भी पढ़ें- कंपनी पर लाखों का टैक्स बकाया है… 4 घंटे किया डिजिटल अरेस्ट, पढ़िए साइबर ठग ने कैसे धमकाया

उनके अभिभावकों से स्पष्टीकरण लिया जाए। जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर विद्यार्थियों के चरित्र प्रमाण पत्र में इसका उल्लेख किया जाए एवं आगामी परीक्षा में बैठने से वंचित किया जाए।

आठ वाहन मालिकों पर भी केस दर्ज

पुलिस ने फेयरवेल पार्टी के दौरान छात्र-छात्राओं के द्वारा स्टंट में उपयोग किए गए आठ चारपहिया वाहनों के विरुद्ध धारा 190, 182 एवं 355 के तहत एफआईआर दर्ज की है। जिस होटल में विद्यार्थी पार्टी मनाने आए थे, वहां से भी पुलिस को जानकारी मिली।

यह भी पढ़ें- दहशत में लोग: रोजाना 20 कुत्तों के बधियाकरण का दावा फिर भी 15 लोग प्रतिदिन हो रहे शिकार

जांच में पता चला कि कुछ छात्र-छात्राएं होटल में आते समय कार की खिड़की पर बैठे थे और कुछ कार की छत खोल कर खड़े थे। उनके हाथों में शराब की बोतलें दिख रही थीं। मामले में पुलिस ने वाहन मालिकों को भी तलब किया है। इनमें अधिकांश वाहन छात्रों के अभिभावकों के हैं।



Source link