Ambikapur News: मैनपाट के बौद्ध मंदिर में दर्शन के लिए गए युवक-युवती ने की चोरी, वीडियो वायरल

Author name

April 26, 2025


सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि युवक-युवती को भी शायद इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनकी सारी करतूत सीसी कैमरे में कैद हो रही हैं। बड़े आराम से वे सामान निकालते और मंदिर के भीतर चहलकदमी करते नजर आ रहे हैं। युवक-युवती के जाने के बाद मंदिर प्रबंधन समिति से जुड़े लोगों को संदेह हुआ।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Sat, 26 Apr 2025 08:33:02 PM (IST)

Updated Date: Sat, 26 Apr 2025 08:41:31 PM (IST)

Ambikapur News: मैनपाट के बौद्ध मंदिर में दर्शन के लिए गए युवक-युवती ने की चोरी, वीडियो वायरल
सीसीटीवी में दर्ज हो गई चोरी की करतूत।

HighLights

  1. दोनों शनिवार की सुबह यहां दर्शन और पूजा अर्चना के नाम पर गए थे।
  2. चोरी की यह पूरी घटना मंदिर के भीतर लगे कैमरे में कैद हो गई।
  3. अब पुलिस दोनों संदिग्ध युवक-युवती की तलाश में जुट गई है।

नईदुनिया प्रतिनिधि,अंबिकापुर। मैनपाट के बौद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे युवक-युवती ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। दोनों शनिवार की सुबह यहां दर्शन और पूजा अर्चना के नाम पर गए थे। चोरी की यह पूरी घटना मंदिर के भीतर लगे कैमरे में कैद हो गई। अब पुलिस संदिग्ध युवक-युवती की तलाश में जुट गई है। मंदिर प्रबंधन समिति ने घटना की शिकायत कमलेश्वरपुर थाने में दर्ज कराई है।

naidunia_image

  • जानकारी के अनुसार मैनपाट के कमलेश्वरपुर से लगे रोपाखार में पुराना बौद्ध मंदिर स्थित है।
  • मैनपाट में आने वाले लोग मंदिर में पूजा-अर्चना और दर्शन करने जाते हैं।
  • शनिवार की सुबह 7.20 बजे युवक-युवती यहां गए थे।
  • कैमरे के फुटेज में यह दिखता है कि उस समय मंदिर में कोई नहीं था।
  • दर्शन करने के बाद युवक-युवती इधर-उधर चहलकदमी करते हैं।

naidunia_image

  • सामानों को देखने और तांक झांक करने के दौरान इनकी नीयत बिगड़ जाती है।
  • इसके बाद दोनों मंदिर के भीतर रखी चीजों को खंगालने लगे।
  • इसी बीच युवक ने दानपेटी में रखे रुपये अपनी जेब में रख लिया।
  • वहीं युवती भी कुछ सामान उठाकर रखती नजर आई। इसके बाद वे वहां से चले गए।
  • यह पूरा घटनाक्रम मंदिर में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गया है।
  • मंदिर प्रबंधन समिति ने घटना की सूचना कमलेश्वरपुर थाने में दी।
  • सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है।



Source link