Ambikapur News: सुरक्षा गार्ड की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंककर संप्रेक्षण गृह से छह अपचारी बालक फरार

Author name

May 10, 2025


बाल संप्रेक्षण गृह से बच्चों के फरार होने की यह तीन माह में दूसरी घटना है। इसके पहले तीन अपचारी बालक यहां से भाग निकले थे। बाद में एक को स्वजन ने पहुंचा दिया था तथा दो अपचारी बालकों को पुलिस ने पकड़ा था। सरगुजा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों ने बताया कि अपचारी बालकों की तलाश में पुलिस जुटी है।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Sat, 10 May 2025 10:07:07 PM (IST)

Updated Date: Sat, 10 May 2025 10:12:03 PM (IST)

Ambikapur News: सुरक्षा गार्ड की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंककर संप्रेक्षण गृह से छह अपचारी बालक फरार
अपचारी बालक हुए फरार।

HighLights

  1. अपचारी बालकों ने सुरक्षा गार्ड की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंका।
  2. अधीक्षक एवं कर्मचारियों ने आसपास बालकों की तलाश की।
  3. फिर देर शाम घटना की जानकारी गांधीनगर थाने को दी गई।

नईदुनिया प्रतिनिधि, अंबिकापुर। अंबिकापुर के गंगापुर में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से शनिवार को छह अपचारी बालक फरार हो गए। अपचारी बालकों ने सुरक्षा गार्ड की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंका और भाग निकले। जानकारी मिलते ही अधीक्षक एवं अन्य कर्मचारियों ने आसपास बालकों की तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चला। देर शाम घटना की जानकारी गांधीनगर थाने को दी गई। पुलिस द्वारा फरार अपचारी बालकों की तलाश की जा रही है।

naidunia_image

  • फरार अपचारी बालकों में चार सूरजपुर जिले के हैं। एक-एक अपचारी बालक सरगुजा व जांजगीर – चांपा जिले के रहने वाले हैं।
  • बाल संप्रेक्षण गृह से बच्चों के फरार होने की यह तीन माह में दूसरी घटना है।
  • इसके पहले तीन अपचारी बालक यहां से भाग निकले थे।
  • बाद में एक को स्वजन ने पहुंचा दिया था तथा दो अपचारी बालकों को पुलिस ने पकड़ा था।
  • सरगुजा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों ने बताया कि अपचारी बालकों की तलाश में पुलिस जुटी है।
  • अभी तक फरार अपचारी बालकों का पता नहीं चल सका है।



Source link