बेवजह के रेफर मामले बिगाड़ रहे सिम्स की चिकित्सा व्यवस्था, डीन ने स्वास्थ्य विभाग को लिखा पत्र

Author name

April 11, 2025


CIMS Bilaspur News: जिले के सरकारी अस्पतालों से भी बड़ी संख्या में मरीजों को सिम्स रेफर किया जा रहा है। जबकि इन मरीजों का आसानी से इलाज किया जा सकता है। रेफर मरीजों के सिम्स पहुंचने पर पता चलता है कि उसे साधारण समस्या है। इसे भर्ती करने की जरूरत ही नहीं थी।

By Shashank Shekhar Bajpai

Publish Date: Fri, 11 Apr 2025 05:44:46 PM (IST)

Updated Date: Fri, 11 Apr 2025 05:44:46 PM (IST)

बेवजह के रेफर मामले बिगाड़ रहे सिम्स की चिकित्सा व्यवस्था, डीन ने स्वास्थ्य विभाग को लिखा पत्र
ज्यादा रेफर केस आने की वजह से चिकित्सकीय व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

HighLights

  1. स्वास्थ्य केंद्रों से सामान्य बीमारियों के मरीजों को भी कर देते हैं सिम्स में रेफर।
  2. इसके चलते सिम्स में गंभीर मरीजों की बढ़ी संख्या, इलाज में आ रही है दिक्कत।
  3. मरीज के इलाज के प्रति डॉक्टरों की अरुचि को सिम्स प्रबंधन ने गंभीरता से लिया।

नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। CIMS Bilaspur News: जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ अन्य सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ डॉक्टर मरीजों की इलाज में रुचि नहीं ले रहे हैं। इन मामलों को सिम्स प्रबंधन ने एक बार फिर से गंभीरता से लिया है और स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा है।

इसमें कहा गया है कि विभाग अपने चिकित्सकीय स्टाफ से काम लें, ताकि वे मरीजों का इलाज करें। ज्यादातर मामलों में बिना इलाज किए ही मरीज को सिम्स रेफर किया जा रहा है। ऐसे में सिम्स में बेवजह दबाव बढ़ता जा रहा है। इससे चिकित्सकीय व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

2000 मरीज रोजाना पहुंच रहे ओपीडी

सिम्स में प्रतिदिन ओपीडी में 2000 के आसपास पहुंच चुकी है। वहीं, रोजाना औसतन 150 से 200 मरीजों को भर्ती किया जाता है। इसी तरह रोजाना आपातकालीन में आने वाले मामलों में भी 15 से 20 मरीज को भर्ती किया जाता है। ऐसे में अक्सर मेडिकल वार्ड, आइसोलेशन वार्ड, गायनिक वार्ड, एआईसीयू मरीजों से भरे रहते हैं।

naidunia_image

रेफर केस में भर्ती कराना जरूरी

रेफर केस होने की वजह से नियमानुसार भर्ती करना जरूरी हो जाता है। इसकी वजह से कई वार्ड भर जाते हैं और पहुंचने वाले गंभीर मरीजों का इलाज करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सरकारी चिकित्सकों के मरीज के इलाज के प्रति अरुचि और रेफर करने के खेल को सिम्स प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है।

इसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर साफ किया गया है कि अपने चिकित्सकों हिदायत दें। बेवजह रेफर के खेल को बंद कराया जाए, ताकि सिम्स में अनावश्यक मरीज का दबाव न बढ़े और सभी को इलाज मिल सके।

यह भी पढ़ें- Private School fees Hike 2025: निजी स्कूलों की मनमानी: बुक्स, यूनिफॉर्म सब महंगे, माता-पिता हो रहे परेशान

कोटा और रतनपुर क्षेत्र से सबसे ज्यादा रेफर

यह बात भी सामने आई है कि सबसे ज्यादा रेफर कोटा और रतनपुर क्षेत्र से किया जाता है। जबकि दोनों जगह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहे हैं। यहां पर अच्छी चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई गई है। चिकित्सक भी पदस्थ हैं।

मगर, इसके बाद भी रेफर करने का खेल चल रहा है। खासतौर से रात के समय ड्यूटी करने वाले काम ही नहीं करना चाहते हैं। कोई भी मरीज आता है, तो उसे सीधे रेफर कर दिया जाता है।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के वाहन चालक 15 तक लगवा लें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, नहीं तो भरना पड़ेगा जुर्माना

इस तरह की बीमारी में भी कर देते हैं रेफर

सिम्स प्रबंधन के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्रों से सामान्य मरीजों को भेज दिया जाता है। जो दो दिन की दवा में ठीक हो सकते हैं। इसमें उल्टी-दस्त, बुखार, पेट दर्द, फूड पॉइजनिंग जैसी बीमारी के मरीज शामिल हैं। इनका इलाज स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सक नहीं करते हैं।



Source link