कमीशन के लालच में बिलासपुर के युवक ने ठग को दिया बैंक अकाउंट, हो गया गिरफ्तार

Author name

March 21, 2025


कोरबा में रहने वाली प्रतिभा महंत ने धोखाधड़ी की शिकायत की थी। युवती ने बताया कि 18 अक्टूबर 2024 को उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से एक लिंक आया। इसे खोलने पर पता चला कि गूगल मैप पर रिव्यू देने पर रुपये देने की बात कही गई है। बाद में जालसाजों ने उससे एक लाख 10 हजार की ठगी कर ली।

By Shashank Shekhar Bajpai

Publish Date: Fri, 21 Mar 2025 04:28:10 PM (IST)

Updated Date: Fri, 21 Mar 2025 04:28:10 PM (IST)

कमीशन के लालच में बिलासपुर के युवक ने ठग को दिया बैंक अकाउंट, हो गया गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में आरोपित युवक।

HighLights

  1. 18 अक्टूबर 2024 को पीड़िता को आया रिव्यू देकर कमाने का मैसेज।
  2. 1.10 लाख रुपए ठगे, 50 हजार जालसाजों ने खाता देने के बदले दिए।
  3. ठग गिरोह फैला रहे हैं जाल, थोड़े से लालच में आकर फंस रहे हैं लोग।

नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। कोतवाली क्षेत्र के टिकरापारा में रहने वाले युवक ने कमीशन के लालच में जालसाजों को अपना बैंक अकाउंट दे दिया। इधर, जालसाजों ने ठगी के 50 हजार रुपये उसके अकाउंट में जमा कराए। अपना कमीशन रखकर युवक ने बाकी रकम जालसाज के पास भेज दिए।

इधर, पीड़िता की शिकायत पर जांच के बाद पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है। कोरबा में रहने वाली प्रतिभा महंत ने धोखाधड़ी की शिकायत की थी।

युवती ने बताया कि 18 अक्टूबर 2024 को उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से एक लिंक आया। इसे खोलने पर पता चला कि गूगल मैप पर रिव्यू देने पर रुपये देने की बात कही गई है। बाद में जालसाजों ने उन्हें फोन कर बातों में उलझाया और एक लाख 10 हजार की ठगी कर ली।

कमीशन काटकर ठगों को भेज देता था रकम

शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इसमें पता चला कि ठगी की रकम 50 हजार टिकरापारा मन्नू चौक में रहने वाले प्रकाश सोनटेके (24) के खाते में जमा हुई है। इधर, जुर्म दर्ज होने की जानकारी के बाद आरोपित फरार हो गया था।

पुलिस को पता चला कि आरोपित अपने घर आया हुआ है। इस पर जवानों ने घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने कमीशन के लालच में ठगी करने वाले गिरोह से जुड़े लोगों को अपना बैंक अकाउंट दिया था।

ठग गिरोह के लोग उसके अकाउंट में रुपये जमा कराते थे। अपना कमीशन रखकर वह बाकी रकम जालसाजों के बताए खाते में ट्रांसफर करता था। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है।

naidunia_image

बड़े गिरोह का होगा भंडाफोड़

कोतवाली सीएसपी अक्षय प्रमोद सबद्रा ने बताया कि युवक ने कमीशन के लालच में अपना बैंक अकाउंट जालसाजों को दिया था। जालसाजों ने ठगी की रकम उसके अकाउंट में जमा कराई। बाद में उससे रकम दूसरे अकाउंट पर ले ली।

जांच के दौरान पुलिस को दूसरे राज्यों के बैंक अकाउंट का पता चला है। इसके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। जांच के बाद ठगी करने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हो सकता है। पूछताछ में ये भी जानकारी जुटाई जा रही है कि जालसाजों के संपर्क में वह कैसे आया।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं डिजिटल फोरेंसिक लैब, हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से किया सवाल

दूसरों का बैंक अकाउंट इस्तेमाल करते हैं ठग

आईपीएस अक्षय सबद्रा ने बताया कि ठगी करने वाला गिरोह पुलिस से बचने के लिए दूसरों के बैंक अकाउंट का उपयोग करते हैं। कई बार लोगों को पता ही नहीं रहता कि उनके बैंक अकाउंट का ठगी में उपयोग किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- IPL मैच को लेकर छत्तीसगढ़ के सटोरिए तैयार, हर दिन लगता है करोड़ों का दांव

कई बार लोग कुछ रुपयों के लालच में आकर ठगी करने वाले गिरोह के चंगुल में फंस जाते हैं। जांच के बाद पुलिस गिरोह से जुड़े लोगों को गिरफ्तार करती है। साथ ही बैंक अकाउंट उपलब्ध कराने वालों पर भी कार्रवाई की जाती है।



Source link