ग्राहक हो जाएं सतर्क: हड़ताल के चलते 22 से 30 मार्च तक बैकिंग सेवाएं रहेंगी प्रभावित

Author name

March 20, 2025


22 मार्च को चौथा शनिवार और 23 मार्च को रविवार के अवकाश है। इसके बाद यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले मार्च में दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया गया है। 24 और 25 मार्च को बैंक बंद रहेंगे। वहीं, पीएनबी में 28 और 29 मार्च को हड़ताल रहेगी।

By Shashank Shekhar Bajpai

Publish Date: Thu, 20 Mar 2025 04:58:36 PM (IST)

Updated Date: Thu, 20 Mar 2025 04:58:36 PM (IST)

ग्राहक हो जाएं सतर्क: हड़ताल के चलते 22 से 30 मार्च तक बैकिंग सेवाएं रहेंगी प्रभावित
हड़ताल की तारीखें नोट कर लीजिए, वर्ना बैंकिंग कार्यों को लेकर करना पड़ सकता है परेशानी का सामना।

HighLights

  1. बैंक कर्मचारी लंबे समय से कई मुद्दों पर आवाज उठा रहे हैं।
  2. ग्राहकों को अपने जरूरी काम निपटाने में मुश्किल हो सकती है।
  3. केवाईसी अपडेट कराने के लिए बैंकों में लग रही है लंबी कतार।

नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। देश भर के बैंक कर्मचारी लंबित मांगों को लेकर एक बार फिर सड़क पर उतरेंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले मार्च में दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया गया है। 24 और 25 मार्च को बैंक बंद रहेंगे।

ठीक पहले 22 मार्च को चौथा शनिवार और 23 मार्च को रविवार के अवकाश को मिलाकर बैंक लगातार चार दिन बंद रह सकते हैं। ग्राहकों को इस बीच बैंकिंग कार्यों को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यूएफबीयू की ओर से कहा गया है कि सरकार और बैंक प्रबंधन ने मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो 24 और 25 मार्च को हड़ताल अनिवार्य होगी।

शनिवार और रविवार अवकाश पड़ेगा। इन दो दिनों के बाद हड़ताल के कारण बैंक चार दिन तक बंद रहेंगे। इससे ग्राहकों को अपने जरूरी काम निपटाने में मुश्किल हो सकती है। बैंक कर्मचारी लंबे समय से कई मुद्दों पर आवाज उठा रहे हैं।

ये मांगे उठा रहे हैं बैंककर्मी

  • बैंकिंग में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करना।
  • सभी अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करना।
  • सभी कैडर में पर्याप्त भर्ती करना।
  • नौकरी की सुरक्षा सुनिश्चित करना।

इसके अलावा बैंक कर्मचारी वित्तीय सेवा विभाग के हालिया परफॉर्मेंस समीक्षा से जुड़े निर्देश वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

पीनबी में 28 और 29 को मार्च को हड़ताल

28-29 मार्च को ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईपीएनबीओए) द्वारा पंजाब नेशनल बैंक की सभी शाखाओं में हड़ताल रहेगी। माना जा रहा है कि मैनेजमेंट बैंक अधिकारियों के हित के विरुद्ध न्यू ट्रांसफर पॉलिसी लागू करने जा रहा है।

हालांकि, पंजाब नेशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के मर्जर के समय यह कहा गया था कि “बेस्ट ऑफ थ्री” की पालिसी लागू की जाएगी। अब ट्रांसफर पॉलिसी में बदलाव को अधिकारी धोखा बता रहे हैं।

naidunia_image

केवाईसी अपडेट के लिए बैंकों में लग रही कतार

मार्च वित्तीय वर्ष का अंतिम महीना होने के कारण बैंकिंग गतिविधियां तेज हो गई हैं। बैंकों द्वारा पिछले छह महीनों से ग्राहकों को आधार-पैन लिंक और केवाईसी अपडेट करने की सूचना दी जा रही थी। अधिकांश लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

अब जब बैंकों ने ट्रांजैक्शन पर रोक लगानी शुरू कर दी है, तो ग्राहकों में हड़कंप मच गया है। हड़बड़ी में लोग अपने खाते की प्रक्रिया पूरी करने के लिए बैंकों की ओर दौड़ लगा रहे हैं, जिससे बैंकों में भारी भीड़ उमड़ रही है।

शहर के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में ग्राहकों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। बैंक कर्मचारी लगातार लोगों को ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने के लिए कह रहे हैं। मगर, तकनीकी समस्याओं के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा है। ग्राहकों का कहना है कि केवाईसी अपडेट के लिए और समय दिया जाना चाहिए, ताकि सभी लोग बिना परेशान हुए अपनी जानकारी अपडेट कर सकें।

ग्राहकों को मिल रहे हैं एरर मैसेज

साथ ही, बैंक प्रबंधन को तकनीकी समस्याओं को ठीक कर, अधिकृत कर्मचारियों की सहायता से यह प्रक्रिया पूरी करानी चाहिए। दरअसल, बैंकिंग वेबसाइट और मोबाइल ऐप ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। इससे ग्राहकों को एरर मैसेज मिल रहे हैं।

बुजुर्ग और तकनीकी जानकारी से दूर लोग मोबाइल ऐप या वेबसाइट से खुद प्रक्रिया पूरी नहीं कर पा रहे हैं। बैंककर्मी अत्यधिक भीड़ और अन्य कार्यों में व्यस्त होने के कारण सभी ग्राहकों की मदद नहीं कर पा रहे। ग्राहक अपने महत्वपूर्ण कार्यों को छोड़कर बैंकों में आ रहे हैं, लेकिन आनलाइन प्रक्रिया पूरी न हो पाने के कारण उन्हें निराश लौटना पड़ रहा है।

हो सकते हैं यह समाधान

  • ऑनलाइन पोर्टल की खामियों को जल्द ठीक किया जाए।
  • केवाईसी अपडेट के लिए विशेष काउंटर बनाए जाएं।
  • बैंक ग्राहकों को हेल्पडेस्क और फोन सहायता दी जाए।
  • बुजुर्गों के लिए बैंकों में की जाए विशेष व्यवस्था।



Source link