नवाडीह सिलपहरी के सिरहा जंगल में चल रहे जुआरियों के फड़ पर दबिश देकर बेलगहना पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, आईपीएल में सट्टा लगवाने वाले चार आरोपियों को सकरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान पता चला कि खाईवाल अविनाश माधवानी आईपीएल शुरू होने के पहले ही शहर छोड़ चुका है।
By Shashank Shekhar Bajpai
Publish Date: Fri, 04 Apr 2025 02:58:59 PM (IST)
Updated Date: Fri, 04 Apr 2025 02:58:59 PM (IST)

HighLights
- जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने रुपये, मोबाइल व बाइक जब्त की है।
- आरसीबी और गुजरात के बीच चल रहे मैच में सट्टा लगवाने वाले गिरफ्तार।
- खाईवाल अविनाश माधवानी IPL शुरू होने के पहले ही शहर छोड़ चुका है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। बेलगहना पुलिस ने ग्राम नवाडीह सिलपहरी के सिरहा जंगल में चल रहे जुआरियों के फड़ पर दबिश देकर 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के कब्जे से 13 हजार 20 रुपये, आठ मोबाइल और पांच मोटरसाइकिल जब्त की गई है।
पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट और बीएनएस की धारा 112 के तहत मामला दर्ज किया है। कोटा एसडीओपी नुपूर उपाध्याय ने बतया कि पुलिस को बेलगहना क्षेत्र के सिरहा जंगल में जगह बदल-बदल कर जुआ खेलने की सूचना मिली थी।
इस पर कोटा थाना प्रभारी आईपीएस सुमित कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर सभी आरोपितों को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से रुपये, मोबाइल व बाइक जब्त कर ली। जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया गया है।
पकड़े गए जुआरी
- मो. इब्राहीम उर्फ सोनू (30) निवासी कृष्णनगर, बेलगहना
- संदीप उर्फ चिंटू प्रजापति (40) निवासी डिपरापारा, बेलगहना
- बलराम सिंह (32) निवासी सिलपहरी, बेलगहना
- तारन दिलहरे (28) निवासी करहीकछार, बेलगहना
- परमानंद दास मानिकपुरी (29) निवासी केन्दाडांड, बेलगहना
- प्रदीप प्रजापति उर्फ पिंटू (42) निवासी डिपरापारा, बेलगहना
- सुरेंद्र कुमार उरेती (30) निवासी बरभाठा भेलवाटीकरी, बेलगहना
- संतोष जैन (45) निवासी नवाडीह सिलपहरी, बेलगहना
- मनीष कुमार कुर्रे (30) निवासी करहीकछार, बेलगहना
- रितेश पटेल उर्फ राजू (25) निवासी करहीकछार, बेलगहना
- अंसार अंसारी (34) निवासी पंडरापथरा, बेलगहना
- राजू पटेल (36) निवासी कोनचरा, बेलगहना
मैच में सटोरिए उड़ा रहे थे चौके-छक्के, चार गिरफ्तार
आईपीएल पर आरसीबी और गुजरात के बीच चल रहे मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाते चार लोगों को सकरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सटोरियों के कब्जे से पुलिस ने आठ मोबाइल, एक एलईडी टीवी, एक सेटअप बाक्स, दो हजार 260 रुपये और सट्टा-पट्टी जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि सकरी क्षेत्र के ग्राम हाफा में मोबाइल एप के माध्यम से आरसीबी और गुजरात के बीच चल रहे मैच पर ऑनलाइन सट्टे की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस की टीम ने गांव में अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों से ये सामान हुए जब्त
आरोपियों की शिनाख्त राजाराम ध्रुव (28), मविस कनौजे (25), ललित कुमार श्रीवास (40) और विनोद श्रीवास (41) के रूप में हुई है। इनके कब्जे से सट्टे का हिसाब, आठ मोबाइल, एक एलईडी टीवी, एक सेटअप बाक्स, दो हजार 260 रुपये और सट्टा-पट्टी जब्त की गई।
पूछताछ में पता चला कि आरोपित मोपका के गार्डन कॉलोनी में रहने वाले अविनाश माधवानी के लिए सट्टा लिख रहे थे। इसके लिए खाईवाल ने ही लाइन उपलब्ध कराई थी। पूछताछ के बाद आरोपित के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
खाईवाल फरार, चल रही तलाश
जांच के दौरान पता चला है कि खाईवाल अविनाश माधवानी आईपीएल शुरू होने के पहले ही शहर छोड़ चुका है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उसके पुराने रिकॉर्ड की भी जांच चल रही है। आरोपित के गिरफ्तार होने पर उसके साथियों की जानकारी भी मिलेगी। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
टीम में ये रहे शामिल
क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वालों को पकड़ने वाली टीम में एसआई हेमंत आदित्य, आरक्षक सरफराज खान, नितेश सिंह, सुमंत कश्यप, आशीष शर्मा और अमित पोर्ते शामिल रहे।