शराब के नशे में खोला चोरी का राज, पुलिस ने दो आरोपी किए गिरफ्तार

Author name

March 23, 2025


सरकंडा के अशोक नगर पानी टंकी के पास अटल आवास सी ब्लॉक में रहने वाले पीतांबर साहू फायर ब्रिगेड की गाड़ी चलाते हैं। वे 22 फरवरी को परिवार के साथ कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। वहां से वापस लौटने पर पता चला कि घर का ताला टूटा है। अंदर पहुंचने पर जेवर के चोरी होने का पता चला।

By Shashank Shekhar Bajpai

Publish Date: Fri, 07 Mar 2025 02:03:22 PM (IST)

Updated Date: Fri, 07 Mar 2025 02:03:22 PM (IST)

शराब के नशे में खोला चोरी का राज, पुलिस ने दो आरोपी किए गिरफ्तार
सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में आए चोरी के आरोपित और खरीदार।

HighLights

  1. कुंभ नहाने गया था पीड़ित का परिवार।
  2. पड़ोसी के पास जेवर गिरवी रख गया था चोर।
  3. शराब के नशे में पीड़त के परिजन को बताया।

नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। सरकंडा के अटल आवास में रहने वाले फायर ब्रिगेड के ड्राइवर कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। इधर, चोरों ने उनके क्वार्टर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर समेत अन्य सामान पार कर दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज करने के बजाए उन्हें घुमाती रही।

इस बीच चोरी का आरोपित जेवर पड़ोसी के पास गिरवी रखकर भाग निकला। जेवर गिरवी रखने वाले ने शराब के नशे में इस बात की जानकारी पीड़ित के स्वजन को दी, तब मामला खुल गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जुर्म दर्ज किया है।

आरोपित के कब्जे से सोने-चांदी के जेवर भी जब्त कर लिए गए हैं। सरकंडा के अशोक नगर पानी टंकी के पास अटल आवास सी ब्लॉक में रहने वाले पीतांबर साहू फायर ब्रिगेड की गाड़ी चलाते हैं। वे 22 फरवरी को परिवार के साथ कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए।

चुराए थे एक लाख से ज्यादा के जेवर

इसके दो दिन बाद 24 फरवरी की रात करीब 10 बजे वे घर आए। इस दौरान उनके क्वाटर का ताला टूटा था। दरवाजा खोलकर वे अंदर गए, तो सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने आलमारी का लॉकर तोड़कर सोने का मंगलसूत्र, चांदी की चेन, चांदी की अंगूठी, चांदी की बिछिया समेत करीब एक लाख 15 हजार रुपये का सामान पार कर दिया था।

पीड़ित ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज करने के बजाए उन्हें घुमाती रही। इस बीच पता चला कि सामने के क्वार्टर में रहने वाले विशु श्रीवास ने चोरी के जेवर को पड़ोसी आशुतोष तिवारी के पास गिरवी रखा है। यह जानकारी आशुतोष ने ही शराब के नशे में पीड़ित के स्वजन को दी थी।

यह भी पढ़ें- छह साल से लिव इन में रह रही स्टूडेंट की हत्या, फिर टीचर ने जंगल में जला दी लाश

पीड़ित ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। तब पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने आरोपित के स्वजन को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। तब कहीं जाकर आरोपित विशु थाने पहुंचा। इस बीच पुलिस ने आशुतोष के कब्जे से गिरवी रखे जेवर को जब्त कर लिया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

चोर पकड़ने के बाद लिखी रिपोर्ट

पीड़ित ने चोरी की शिकायत तत्काल सरकंडा थाने में की थी। इसके बाद सरकंडा पुलिस के जवान मौके पर भी पहुंचे। इसके बाद भी पीड़ित की शिकायत पर जुर्म दर्ज नहीं किया गया। पीड़ित अपनी शिकायत लेकर थाने के चक्कर लगा रहा था।

यह भी पढ़ें- आरटीई में गड़बड़ी पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट सख्त, शासन और शिक्षा विभाग से मांगा जवाब

इसी बीच स्वजन को सूचना मिली कि विशु ने जेवर पड़ोसी के पास गिरवी रखा है। इसके बाद पुलिस की टीम हरकत में आई। आनन-फानन में युवक के स्वजन को थाने लाकर बिठा दिया गया। तब, कहीं जाकर आरोपित पकड़ में आया। इसके बाद पुलिस ने केस लिखकर मामले की कार्रवाई की।



Source link