स्कूल में ब्लास्ट: एक छात्रा की तलाश जारी, पांच आरोपी बाल न्यायालय में पुलिस ने किए पेश

Author name

March 25, 2025


मंगला चौक स्थित सेंट पलोटी स्कूल में शुक्रवार को सुबह की पाली में परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान करीब 10 बजे चौथी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा बाथरूम गई। इसके कुछ ही देर बाद बाथरूम में ब्लास्ट हो गया।

By Shashank Shekhar Bajpai

Publish Date: Wed, 26 Feb 2025 02:01:43 PM (IST)

Updated Date: Wed, 26 Feb 2025 02:01:43 PM (IST)

स्कूल में ब्लास्ट: एक छात्रा की तलाश जारी, पांच आरोपी बाल न्यायालय में पुलिस ने किए पेश
मंगला स्थित सेंट पलोटी स्कूल जहां विस्फोट की घटना हुई है। -फाइल फोटो

HighLights

  1. आठवीं कक्षा के दो छात्र और तीन छात्राओं ने पटना से ऑनलाइन विस्फोटक मंगवाया था।
  2. किसी शिक्षिका को निशाना बनाना चाहते थे, इसकी चपेट में चौथी कक्षा की छात्रा आ गई।
  3. एक संदेही छात्रा की तलाश की जा रही है। वह परिवार के साथ शहर छोड़कर चली गई है।

नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। सिविल लाइन क्षेत्र स्थित सेंट पलोटी स्कूल के बाथरूम में सोडियम मेटल से ब्लास्ट के बाद पुलिस ने पांच आरोपितों को हिरासत में लेकर बाल न्यायालय में पेश किया है।

इधर, एक संदेही छात्रा की तलाश की जा रही है। बताया जाता है कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही छात्रा और उसके स्वजन शहर छोड़ चुके थे। पता चला है कि जल्द ही स्वजन छात्रा को लेकर खुद थाने पहुंचने की बात कह रहे हैं।

गौरतलब है कि मंगला चौक स्थित सेंट पलोटी स्कूल में शुक्रवार को सुबह की पाली में परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान करीब 10 बजे चौथी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा बाथरूम गई। इसके कुछ ही देर बाद बाथरूम में ब्लास्ट हो गया।

छात्रा को बर्न एंड ट्रामा अस्पताल में कराया भर्ती

धमाके और छात्रा की चीख सुनकर आसपास के क्लास में मौजूद टीचर और छात्र वहां पहुंचे। उन्होंने घायल छात्रा को बाथरूम से निकालकर स्कूल के पास ही स्थित अस्पताल पहुंचाया। छात्रा के दोनों पैर गंभीर रूप से झुलस गए थे।

इसे देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद झुलसी छात्रा को बर्न एंड ट्रामा अस्पताल ले जाने की सलाह दी। इसके बाद उसे बर्न एंड ट्रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

naidunia_image

स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन मंगवाया था सोडियम

इधर, स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों से पूछताछ कर घटना के संबंध में जानकारी जुटानी शुरू कर दी। साथ ही घटना की सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने स्कूल पहुंचकर पूछताछ की। इसमें पता चला कि स्कूल की ही छात्राओं और छात्रों ने सोडियम मेटल को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ऑर्डर किया था।

यह भी पढ़ें- रायपुर में 27 फरवरी होगा शहरी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह, सज-संवर रहा है भव्य मंच

पार्सल मिलने के बाद उन्होंने तीन दिन की प्लानिंग के बाद इसे बाथरूम में रखा था। पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस ने मामले में पांच विद्यार्थियों को हिरासत में लेकर बाल न्यायालय में पेश किया। इधर, मामले में शामिल एक छात्रा स्वजन के साथ गायब हो गई। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

स्वजन कह रहे- सदमे में छात्रा, जल्दी ही थाने में होंगे पेश

पुलिस की टीम ने छात्रा के आसपास रहने वालों के माध्यम से छात्रा के स्वजन से संपर्क करने का प्रयास किया है। इसमें पता चला है कि घटना के बाद से छात्रा सदमे में है। आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को अंदाजा नहीं था कि उसकी शरारत से किसी की जान पर बन आएगी।

यह भी पढ़ें- बिलासपुर से रायपुर के बीच मेमू ट्रेनें रद, यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी

छात्रा की स्थिति को देखते हुए स्वजन उसे बाहर लेकर गए हैं। उसकी स्थिति संभलते ही स्वजन खुद पुलिस से संपर्क कर उसे थाने में पेश कर देंगे। इस बीच पुलिस स्वजन की तलाश कर रही है।



Source link