Bilaspur School Blast: एक संदेही छात्रा परिवार सहित फरार, नहीं ढूंढ पा रही पुलिस

Author name

March 24, 2025


बिलासपुर के सेंट पलोटी स्कूल में बाथरूम में सोडियम मेटल से ब्लास्ट(Blast in Bilaspur School Bathroom) होने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को हिरासत में लेकर बाल न्यायालय में पेश किया है। एक संदेही छात्रा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस अधिकारी उसकी तलाश की बात कह रहे हैं।

By Prashant Pandey

Publish Date: Sat, 01 Mar 2025 11:19:48 AM (IST)

Updated Date: Sat, 01 Mar 2025 11:25:41 AM (IST)

Bilaspur School Blast: एक संदेही छात्रा परिवार सहित फरार, नहीं ढूंढ पा रही पुलिस
सेंट पलोटी स्कूल बिलासपुर और इंसेंट में बाथरूम की शीट जिसमें सोडियम मेटल डाला गया था।

HighLights

  1. सोडियम मेटल के इस्तेमाल से हुआ ब्लास्ट, पांच छात्र हिरासत में।
  2. पुलिस ने बाल न्यायालय में पेश किए आरोपित छात्र, कार्रवाई जारी।
  3. संदेही छात्रा की तलाश जारी, अधिकारी बोले- जल्द होगी गिरफ्तारी।

नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर(Blast in Bilaspur School Bathroom)। सेंट पलोटी स्कूल के बाथरूम में सोडियम मेटल से ब्लास्ट के बाद पुलिस ने पांच आरोपितों को हिरासत में लेकर बाल न्यायालय में पेश कर दिया है। इधर एक संदेही छात्रा अब तक पुलिस के हाथ नहीं लग सकी है। अधिकारी उसकी तलाश की बात कह रहे हैं।

साथ ही संदेही के नाबालिग होने के कारण नियमों के अनुसार कार्रवाई की बात कही जा रही है। मंगला चौक स्थित सेंट पलोटी स्कूल में शुक्रवार 21 फरवरी को सुबह की पाली में परीक्षा चल रही थी। स्कूल में विद्यार्थी पर्चा दे रहे थे।

चौथीं कक्षा की छात्रा बाथरूम गई थी

इसी बीच 10 बजे चौथी कक्षा की छात्रा बाथरूम गई। उसके बाथरूम के अंदर जाने के कुछ ही देर बाद बाथरूम में ब्लास्ट हो गया। धमाके के साथ ही छात्रा की चीख सुनाई दी। इसे सुनकर आसपास के क्लास में मौजूद टीचर और छात्र वहां पहुंचे।

naidunia_image

विद्यार्थियों से पूछताछ की

टीचर और वहां मौजूद विद्यार्थियों ने घायल छात्रा को बाथरूम से निकालकर स्कूल के पास ही स्थित अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद झुलसी छात्रा को बर्न एंड ट्रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों से पूछताछ की।

सोडियम मेटल ऑनलाइन ऑर्डर किया था

इसमें पता चला कि स्कूल में ही पढ़ने वाले दो छात्र और तीन छात्राओं ने सोडियम मेटल को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आर्डर किया था। इसे से बाथरूम में ब्लास्ट हुआ है। विद्यार्थियों ने तीन दिन की प्लानिंग के बाद इस घटना को अंजाम दिया है।

naidunia_image

पांच विद्यार्थियों को हिरासत में लेकर बाल न्यायालय में पेश किया। इधर मामले में शामिल एक छात्रा स्वजन के साथ गायब है। घटना के सात दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस छात्रा को अभिरक्षा में नहीं ले पाई है।

सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है

नाबालिग छात्रा की तलाश चल रही है। संदेही की उम्र को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है। इसी के आधार पर छात्रा की तलाश की जा रही है। जल्द ही छात्रा को अभिरक्षा में लेकर न्यायालय में पेश किया जाएगा। -निमितेष सिंह सीएसपी सिविल लाइन



Source link