PM Modi Bilaspur Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिलासपुर से करेंगे 33,700 करोड़ से ज्यादा की लागत वाली परियोजनाओं की शुरुआत

Author name

March 30, 2025


PM Modi Chhattisgarh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिलासपुर में 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। यह आयोजन हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्र के पहले दिन होगा। प्रधानमंत्री विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

By Prashant Pandey

Publish Date: Sun, 30 Mar 2025 08:32:48 AM (IST)

Updated Date: Sun, 30 Mar 2025 09:01:42 AM (IST)

PM Modi Bilaspur Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिलासपुर से करेंगे 33,700 करोड़ से ज्यादा की लागत वाली परियोजनाओं की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेनद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर बिलासपुर में किए गए हैं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम। फाइल फोटो

HighLights

  1. प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में करेंगे जनसभा।
  2. यहीं वे विकास परियोजनाओं की शुरुआत भी करेंगे।
  3. छत्तीसगढ़ को आज पीएम के हाथों मिलेगी कई सौगात।

नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर(PM Modi Bilaspur Visit)। छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक राजधानी बिलासपुर हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्र के पहले दिन एक ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनेगी। मोहभट्ठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य आगमन होगा, जहां वे 33,700 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे तथा विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

यह दौरा लोकसभा, विधानसभा और नगरीय निकाय चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री का कार्यकर्ताओं के बीच पहला आगमन है, जिससे पूरे अंचल में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। प्रशासन ने सुरक्षा और आयोजन की पुख्ता तैयारियां की हैं, जिससे यह आयोजन भव्य और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।

दो लाख से ज्यादा लोग जुटने का अनुमान

आदिशक्ति मां महामाया के पावन अंचल में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर भारी उत्साह है। आयोजन स्थल को भव्य रूप से सजाया गया है, और पूरे शहर में होर्डिंग्स व पोस्टर प्रधानमंत्री के स्वागत में लगाए गए हैं। अनुमान है कि दो लाख से अधिक लोग इस विशाल जनसभा में शामिल होंगे।

naidunia_image

विशेष रूप से, भाजपा की प्रचंड जीत के बाद यह प्रधानमंत्री की पहली कार्यकर्ता बैठक होगी, जिससे यह आयोजन राजनीतिक ऊर्जा का केंद्र भी बनेगा। विकास कार्यों का यह उत्सव आगामी चुनावी समीकरणों को भी प्रभावित कर सकता है। बिलासपुर के लिए यह एक स्वर्णिम अवसर होगा, जब पूरा जिला प्रधानमंत्री के स्वागत में उमड़ पड़ेगा।

पावर प्लांट

एनटीपीसी की सीपत सुपर थर्मल पावर परियोजना चरण- तीन (1×800 मेगावाट ) की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत 9,790 करोड़ आएगी। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड की 15,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली पहली सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना (2X660एमडब्ल्यू) के कार्य की शुरुआत करेंगे। पश्चिमी क्षेत्र विस्तार योजना (डब्ल्यूआरईएस) के तहत 560 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली पावरग्रिड की तीन परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

गैस वितरण परियोजना

कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिलों में बीपीसीएल की सिटी गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इसमें 200 किमी से अधिक प्रेशर पाइपलाइन और 800 किलोमीटर से अधिक मीडियम डेंसिटी पालीइथिलीन पाइपलाइन और 1,285 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई सीएनजी डिस्पेंसिंग आउटलेट शामिल हैं। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की 540 किलोमीटर लंबी विशाखापत्तनम-रायपुर पाइपलाइन परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत 2210 करोड़ रुपये से अधिक होगी।

naidunia_image

रेलवे परियोजनाएं

प्रधानमंत्री 108 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली सात रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और 2,690 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 111 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली तीन रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम मंदिर हसौद के माध्यम से अभनपुर-रायपुर खंड में मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे।

130 पीएमश्री स्कूल करेंगे समर्पित

पीएम राज्य के 29 जिलों में 130 पीएम श्री स्कूल और रायपुर में विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) लोकार्पित करेंगे। पीएम स्कूल फार राइजिंग इंडिया योजना के तहत 130 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। तीन लाख का गृह प्रवेश: प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत तीन लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश होगा। प्रधानमंत्री इस योजना के तहत कुछ लाभार्थियों को चाबियां सौंपेंगे।

सड़क सुविधाएं

एनएच-930 (37 किलोमीटर) के झलमला से शेरपार खंड और एनएच-43 (75 किलोमीटर) के अंबिकापुर-पत्थलगांव खंड को दो लेन में अपग्रेड करके राष्ट्र को समर्पित करेंगे। एनएच-130डी (47.5 किमी) के कोंडागांव-नारायणपुर खंड को दो लेन में अपग्रेड करने की आधारशिला भी रखेंगे। परियोजनाओं की लागत 1,270 करोड़ होगी।



Source link