Train Cancellations April 2025: बिलासपुर-रायगढ़ मेमू समेत 36 ट्रेनें आज से रहेंगी रद, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

Author name

April 11, 2025


Train Cancellations April 2025: रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन के बीच स्थित कोतरलिया रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने और इस लाइन के विद्युतीकरण के काम के लिए 11 से 23 अप्रैल तक 36 ट्रेनें नहीं चलेंगी। वहीं, 7 ट्रेनों को बदले हुए रूट पर चलाया जा रहा है।

By Shashank Shekhar Bajpai

Publish Date: Fri, 11 Apr 2025 01:50:46 PM (IST)

Updated Date: Fri, 11 Apr 2025 01:50:46 PM (IST)

Train Cancellations April 2025: बिलासपुर-रायगढ़ मेमू समेत 36 ट्रेनें आज से रहेंगी रद, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट
घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले जान लें कौन सी ट्रेनें रद की गई हैं और किनका बदला है रूट।

HighLights

  1. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन वर्तमान में इंफ्रास्ट्रक्चर पर कर रहा है काम।
  2. बिलासपुर-झारसुगुडा व्यस्त रेलमार्ग पर चौथी लाइन का हो रहा है काम।
  3. जहां लाइन बिछाने का काम पूरा हो रहा है, उसे स्टेशनों से जोड़ा जा रहा है।

नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। Train Cancellations April 2025: रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन के बीच स्थित कोतरलिया रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने और इस लाइन के विद्युतीकरण का कार्य किया जाएगा। 11 से 23 अप्रैल तक चलने वाले इस काम को पूरा करने के लिए रेलवे ने बिलासपुर-रायगढ़ मेमू (Bilaspur-Raigarh MEMU cancelled) समेत 36 ट्रेनों को रद रखने का निर्णय लिया है।

इससे यात्रियों को असुविधा होगी। मगर, रेलवे का यह भी मानना है कि जब कार्य पूरा हो जाएगा, तो इसका लाभ भी यात्रियों को ही मिलेगा। इससे परिचालन में गति आएगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन वर्तमान में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कार्यों को पूरा करने पर जोर दे रहा है।

बिलासपुर-झारसुगुडा व्यस्त रेलमार्ग है। वर्तमान में इस रेल मार्ग पर चौथी लाइन का काम किया जा रहा है। बिलासपुर से झारसुगुडा के बीच चौथी लाइन की लंबाई 206 किलोमीटर के करीब है। इस लाइन के निर्माण में 2100 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

बिना ट्रेन रोके पूरा नहीं होगा काम

जहां-जहां लाइन बिछाने का काम पूरा हो रहा है, उसे सेक्शन में आने वाले स्टेशनों से जोड़ा जा रहा है। इसी के तहत कोतरलिया रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने का निर्णय लिया गया है। इस महत्वपूर्ण कार्य को बिना ट्रेनों को रद किए पूरा कर पाना असंभव है।

ये ट्रेनें बदले रेलमार्ग से चलेंगी

  • 11 से 24 अप्रैल तक 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस व 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस परिवर्तित रेलमार्ग झारसुगुड़ा–टिटलागढ़-रायपुर, परिवर्तित रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलेगी।
  • इसी तरह 11, 14, 15, 16, 18, 21, 22 व 23 अप्रैल को 12262 हावड़ा-मुंबई दूरंतो व 13, 15, 16, 17, 20, 22, 23 एवं 24 अप्रैल को 12261 मुंबई-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस को इसी परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें- अधिसूचना जारी: प्रदेश में नक्सल पुनर्वास नीति लागू, क्रियान्वयन के लिए सभी जिलों में बनेंगी समितियां

जानिए आज से कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद

11 से 24 अप्रैल तक 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू।

11 से 24 अप्रैल तक 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू।

11 से 24 अप्रैल 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस।

11 से 24 अप्रैल 18109 टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस।

11 से 24 अप्रैल तक 18110 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) -टाटानगर एक्सप्रेस।

11 अप्रैल को 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस।

11 अप्रैल को 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस।

11 अप्रैल को 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस।

11 अप्रैल को 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस।

11 अप्रैल को 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस।

11 अप्रैल काे 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस।

11 अप्रैल को 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस।

11 अप्रैल को 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस।

11 अप्रैल को 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस।

11 अप्रैल को 12101 एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस।



Source link