10 trains will run via Sarla Junction-Sambalpur City | 10 ट्रेनें सरला जंक्शन-संबलपुर सिटी होकर चलेंगी: संबलपुर स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग का काम; बिलासपुर जोन के कुछ ट्रेन भी डायवर्ट – Bilaspur (Chhattisgarh) News

Author name

April 28, 2025



संबलपुर स्टेशन में यार्ड रिमाडलिंग कार्य के चलते कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग सरला जंक्शन, संबलपुर, संबलपुर सिटी के स्थान पर सरला जंक्शन, संबलपुर सिटी होकर चलाया जाएगा। बता दें कि संबलपुर स्टेशन और संबलपुर शहर के बीच की दूरी लगभग 6 किलोमीटर है। वही

.

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां-

  • 3, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28 और 31 मई एवं 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जून को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलने वाली गाड़ी संख्या 12879 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भुवनेश्वर एक्सप्रेस व्हाया सरला जंक्शन, संबलपुर सिटी होते हुए चलेगी।
  • 1, 05, 08, 12, 15, 19 22, 26 एवं 29 मई, 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26 एवं 30 जून को भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस व्हाया संबलपुर सिटी, सरला जंक्शन होते हुए चलेगी।
  • 1, 08, 15, 22 एवं 29 मई, 05, 12, 19 एवं 26 जून को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलने वाली 22865 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पुरी एक्सप्रेस व्हाया सरला जंक्शन, संबलपुर सिटी होते हुए चलेगी।
  • 6, 13, 20 एवं 29 मई, 03, 10, 17 एवं 24 जून को पुरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 22866 पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस व्हाया संबलपुर सिटी, सरला जंक्शन हुए चलेगी।
  • 4, 11, 18 एवं 25 मई, 01, 08, 15, 22 एवं 29 जून, 2025 को लालगढ़ से चलने वाली 20471 लालगढ़-पुरी एक्सप्रेस व्हाया सरला जंक्शन, संबलपुर सिटी होते हुए चलेगी ।
  • 7, 14, 21 एवं 28 मई, 04, 11, 18 एवं 25 जून, 2025 को पुरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 20472 पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस व्हाया संबलपुर सिटी, सरला जंक्शन होते हुए चलेगी।
  • 7, 14, 21 एवं 28 मई, 04, 11, 18 और 25 जून को पुरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस व्हाया संबलपुर सिटी, सरला जंक्शन होते हुए चलेगी।
  • 3, 10, 17, 24 एवं 31 मई, 07, 14, 21 एवं 28 जून को जोधपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर – पुरी एक्सप्रेस व्हाया सरला जंक्शन, संबलपुर सिटी हुए चलेगी ।
  • 2, 03, 06, 09, 10, 13, 16, 17, 20, 23, 24, 27, 30 एवं 31 मई, 03, 06, 07, 10, 13, 14, 17, 20, 21, 24, 27 एवं 28 जून को विशाखापट्टनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20807 विशाखापट्टनम–अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस व्हाया संबलपुर सिटी, सरला जंक्शन होते हुए चलेगी।
  • 3, 04, 07, 10, 11, 14, 17, 18, 21, 24, 25, 28 एवं 31 मई, 01, 04, 07, 08, 11, 14, 15, 18, 21, 22, 25, 28 एवं 29 जून को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस व्हाया सरला जंक्शन, संबलपुर सिटी हुए चलेगी।

यात्रा शुरू करने से पहले जानकारी जरूर लें

रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताते आग्रह किया है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके यात्रा शुरू करें। उक्त विशेष ट्रेनों के समय और ठहराव की जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर या NTES ऐप डाउनलोड कर प्राप्त की जा सकती है।



Source link