3 people died in a car accident in Gariaband | कार की टक्कर से बाइक सवार 3 लोगों की मौत: गरियाबंद में घायलों को तड़पता छोड़कर भागा ड्राइवर; समय पर एम्बुलेंस भी नहीं पहुंची – Chhattisgarh News

Author name

May 10, 2025


छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। घटना देवभोग थाना क्षेत्र के उरमाल गांव के पास हुई। कार ड्राइवर बाइक सवारों को ठोककर तड़पते हालात में छोड़कर भागा।

.

लोगों के मुताबिक, समय पर एम्बुलेंस भी नहीं पहुंची, जिससे तीनों घायलों ने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक तीनों एक बाइक में सवार थे। जिन्हें वाहन क्रमांक CG23N6737 ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से भाग गया।

देखिए भीषण हादसे की तस्वीरें-

मृतकों के नाम

  1. पंचायत सचिव छबि नायक, मूंगिया निवासी
  2. पूर्व पंचायत प्रतिनिधि गणपति नायक मूंगिया निवासी
  3. महेश कश्यप, मुखागुड़ा निवासी

नंबर के आधार पर आरोपी तक पहुंची पुलिस

थाना प्रभारी ने बताया कि एम्बुलेंस से तीनों को देवभोग अस्पताल लाया गया, जहां तीनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। नंबर प्लेट के आधार पर वाहन की पहचान की गई। आरोपी को भी हिरासत में लिया गया और कार को जब्त किया गया है।

हिट एंड रन का मामला

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक और कार की टक्कर दूर तक सुनाई दी। बाइक सवार तीनों 10 फिट उछलकर जा दूर गिरे। घटना के बाद सांसे चल रही थी। मौके से लोगों ने 108 एम्बुलेंस को कॉल किया।

40 मिनट बाद पहुंची एंबुलेंस

नजदीकी अस्पताल अमलीपदर पड़ता है, लेकिन यहां एंबुलेंस सेवा नहीं थी। लिहाजा देवभोग से 17 किमी दूरी से एंबुलेंस को घटनास्थल पहुंचने में 40 मिनट लग गए। तब तक घायलों ने दम तोड़ दिया था। बता दें कि देवभोग में पिछले 17 माह में सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 34 हो गई है।



Source link