3 people including a one and half year old innocent died in Balod | बालोद में डेढ़ साल की मासूम समेत 3 की मौत: भिलाई से 3 राइडर केशकाल जा रहे थे; बाइक सवार से टकराए – Chhattisgarh News

Author name

March 21, 2025



छत्तीसगढ़ के बालोद में धमतरी मुख्य मार्ग पर हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। जिनमें एक डेढ़ साल की मासूम बच्ची भी शामिल है। हादसे में 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे में हासिर शैय्यद और आनंद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों

.

शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे हादसा हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक भिलाई से 6 बाइक राइडर्स केशकाल के लिए निकले थे। वहीं बरही निवासी अक्षय कुमार यादव (27), पत्नी खिलेश्वरी यादव (25) और डेढ़ साल की बेटी दीक्षा के साथ नसबंदी ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल बालोद के निकले थे।

इसी दौरान राइडर्स की बाइक और अक्षय की बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई।

खबर अपडेट की जा रही है…



Source link